Skin Care Tips: अगर आपकी भी है ड्राई स्किन तो आज़माएं ये 5 फेस मास्क्स

ड्राई स्किन टाइप से डील करने के लिए अपने काम्प्लेक्स या महंगे स्किन केयर के अलावा भी एक बहुत ही साधारण का उपाय है और वो है घर पर खुदसे बनाये हुए फेस मास्क्स। प्रकृति से बड़ा और असरदार दवाई कोई नहीं देता।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Facemask

(Image source: File Image)

5 Face Masks For Dry Skin: टीमड्राई स्किन वालें बहुत सारे लोग हैं आजकल के पोलूटेड एयर के वजह से। लगातार गन्दी हवा में उनके स्किन और भी ख़राब हो जातें हैं जो नार्मल क्लीसिंग से नहीं ठीक होती। सर्दियों में तो जैसे हर 5 मिनट में मॉइस्चराइज़र वापिस लगाने की नौबत आजाती है। गर्मियां आने को हैं और ड्राई स्किन वालों के लिए ये भी कोई अच्छी खबर नहीं है। उम्मस भी ऐसे स्किन टाइप के लिए बिलकुल ख़राब है। इससे डील करने के लिए अपने काम्प्लेक्स या महंगे स्किन केयर के अलावा भी एक बहुत ही साधारण का उपाय है और वो है घर पर खुदसे बनाये हुए फेस मास्क्स। प्रकृति से बड़ा और असरदार दवाई कोई नहीं देता। आइये पढ़े ऐसे ही DIY फेस मास्क्स के बारे में जो है ड्राई स्किन के लिए सबसे ज़्यादा सूटेबल। 

अगर आपके भी हैं ड्राई स्किन तो आज़माएं ये 5 फेस मास्क्स 

1. ओटमील और योगर्ट मास्क 

Advertisment

ओटमील और योगर्ट के एक जितने हिस्से लें और उन्हें अच्छे से मिलाएं। ओटमील अच्छे से पिसा होना चाहीये।  अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोर दें और फिर हलके गरम पानी से अपना चेहरा धो लें। 

2. शहद और केला का मास्क 

एक अच्छा पका हुआ केला लें और उसे अच्छे से मैश करलें। मैश करने के बाद उसमे एक चम्मच शहद डाल दें और दोनों को अच्छे से मिला लें। 10-15 मिनट तक उसे चेहरे पर लगाएं रखें और फिर ठन्डे पानी से धो लें।  

3. पपाया मास्क 

पपीता आपके स्किन को एक बहुत अच्छा और जूसी पल्म देता है। एक या दो स्लाइस पके हुए पपीता का ले लें और उसे अच्छे से मैश करें। मैश करने के बाद 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें और फिर उसे पानी से धो लें। 

4. कोकोनट ऑइल मास्क 

Advertisment

कोकोनट ऑइल आपके स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज़ कर देता है। चेहरे को धो कर उसपे नारियल तेल की हलकी सी परत लगाएं और 10 मिनट बाद उसे धो दें। धोने से पहले 2 मिनट तक आप अपने उंगलिओं से अपने चेहरे पर थोड़ा मसाज भी कर सकतें हैं। 

5. ऐवकाडो मास्क 

आधा कटा हुआ अवाकाडो लें और उसे मैश करलें। एक चामच शहद डालकर, उसे अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट के बाद उसे नार्मल पानी से धो लें। 

dry skin Face Masks