Winter Skincare: घर पर बनाए यह फेस मास्क, ठंड मे त्वचा की करेगा रक्षा

ठंड मे त्वचा काफी ज्यादा रूखी सुखी और बेजान नजर आने लगती है। आप भले ही कितना भी मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल कर लो आपकी त्वचा फिर से ड्राइ होने लगती है। ऐसे मे घर पर बनाए face mask का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा मे अंदर से गलो आता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Homemade Face Mask For Winter

Homemade Face Mask For Winter (Image Credit: Pinterest)

Winter Skincare: ठंड का समय आ गया है और ऐसे मे त्वचा काफी ज्यादा रूखी सुखी और बेजान नजर आने लगती है। आप भले ही कितना भी मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल कर लो आपकी त्वचा फिर से ड्राइ होने लगती है। ऐसे मे घर पर बनाए face mask का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा मे अंदर से गलो आता है। 

Advertisment

ठंड से त्वचा को बचाने के लिए घर पर बनाए यह फेस मास्क 

1. Coconut Milk 

नारियल का दूध त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है जो आपके त्वचा को मुलायम बनाने मे मदद करता है। इस ठंड मे रूखे सूखे त्वचा को ठीक करने के लिए काफी बेहतर है। यह आपके त्वचा मे मॉइस्चर को लॉक करके रखेगा। 

बनाने का तरीका 

  • नारियल को ग्रेट करे और पानी के साथ मिलाए
  • अच्छे से छान कर नारियल का दूध निकाले
  • एक रुई की मदद से चेहरे पर लगाए
  • 20 मिनट बाद पानी से अपना मुहँ साफ कर ले

2. Honey Face Mask 

जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राइ होती है उनके लिए ठंड का मौसम कोई बुरे सपने से कम नहीं है। इस मौसम ड्राइ त्वचा वालों को काफी दिक्कतें होती है क्योंकि उनकी त्वचा पहले से भी ज्यादा रूखी सुखी और बेजान बन जाती है। ऐसे मे शहद आपके यह समस्या को ठीक करने के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखता है और मुलायम भी बनाता है।  

Advertisment

बनाने का तरीका 

  • शहद और गुलाबजल को मिलाए
  • चेहरे पर इसे लगाए
  • 10 मिनट बाद चेहरा साफ कर ले 

3. Curd Face Mask 

दही का क्रीमी टेक्स्चर आपके रूखे सूखे और बेजान त्वचा मे जान डाल देता है। यह ना केवल आपके त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है बल्कि चेहरे पर एक चमक लाने मे भी मदद करता है जो ठंड के कारण गायब हो जाता है। यह लगाने से आपको काफी फ्रेश महसूस होता है। 

बनाने का तरीका 

  • दही मे एक चुटकी हल्दी मिलाए
  • चेहरे पर लगाए
  • 20 मिनट बाद चेहरे को साफ कर ले 

4. Coffee Face Mask 

कॉफी हमारे त्वचा को लंबे समय तक जवान दिखाने मे मदद करता है और झुरीया से राहत देता है। साथ ही यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए भी काम आता है। ठंड के कारण हुए रूखे सूखे त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने मे भी मदद करता है। 

बनाने का तरीका 

  • कॉफी मे दूध डाल कर पेस्ट बनाए
  • चेहरे पर इस मास्क को लगाए
  • 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर ले 
Advertisment

5. Rose Petals 

गुलाब मे एंटी इंफलामेट्री प्रॉपर्टीस पाए जाते है जो ड्राइ त्वचा को मुलायम बनाए रखने मे मदद करता है। यह आपके त्वचा मे मॉइस्चर को लॉक करता है। यह रूखे सूखे और बेजान त्वचा को ठीक करने मे मददगार है। 

बनाने का तरीका 

  • गुलाब के पंखुरियाँ को क्रश करे
  • ग्राउंड ओट्स मिलाए
  • पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा थोड़ा पानी मिलाए
  • चेहरे पर लगाए
  • 15 मीनट बाद चेहरा साफ कर ले