Beauty Essentials: इन ब्यूटी एसेंशियल्स को करें अपने साथ कैरी

जब भी इंसान बाहर जाता है तो बहुत बार थकान से स्किन बेजान हो जाती है। ऐसे में आप यह कुछ स्किन केयर एसेंशियल अपने साथ लेकर कहीं भी जा सकती हैं। जिससे कि फटाफट वापस से आप अपने स्किन को टचअप दे सकती हैं और त्वचा पर वापस ताज़गी ला सकती हैं।

author-image
Shruti
New Update
makeup Ic-bebeautiful.in

(Image Credit - bebeautiful.in)

Beauty Essentials To Carry With You: जब भी इंसान बाहर जाता है तो बहुत बार थकान से स्किन बेजान हो जाती है। ऐसे में आप यह कुछ स्किन केयर एसेंशियल अपने साथ लेकर कहीं भी जा सकती हैं। जिससे कि फटाफट वापस से आप अपने स्किन को टचअप दे सकती हैं और त्वचा पर वापस ताज़गी ला सकती हैं। साथ ही साथ यह ब्यूटी एसेंशियल्स आपको यूवी किरणों से भी बचा सकते हैं और आपकी स्किन को हाइड्रेटेड भी रखते हैं। 

जानिए ये ब्यूटी एसेंशियल्स जिन्हें आप अपने साथ कैरी कर सकती हैं

1. बीबी और सीसी क्रीम

Advertisment

आप लाइट वेट बीबी और सीसी क्रीम्स को अपने साथ रख सकती हैं जो कि स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं, अच्छा ग्लो देते हैं और साथ ही साथ इनके अंदर एसपीएफ होता है जो कि सूरज की खतरनाक किरणों से भी बचाने में सहायक है। समय-समय पर आप इसे अपने स्किन पर लगा सकती हैं।

2. शीट मास्क

फटाफट अपने स्किन को फ्रेश करने के लिए आप शीट मस्क को भी अपने साथ रख सकती हैं। यह मास्क आपके स्किन पर से धूल मिट्टी को हटाते हैं और आपकी स्किन को वापस से सॉफ्ट और स्मूथ बनाने में भी मदद करते हैं। इससे इंस्टेंट ग्लो आता है। साथ-साथ इसमें मौजूद सीरम आपके स्किन के मॉइश्चर को लॉक रखने में भी मदद करता है।

3. सनस्क्रीन

सनस्क्रीन लगाना स्किन के लिए बहुत ही जरूरी होता है। यह ब्यूटी एसेंशियल्स में रखना जरूरी है। आप कहीं भी जाते हैं तो हमेशा अपने साथ सनस्क्रीन जरूर रखें। यह आपको सूरज की हार्मफुल किरणों से बचाता है, जिससे कि स्क्रीन डैमेज नहीं होता या स्किन में इरिटेशन नहीं होती।

4. फेस वॉश

Advertisment

आप एक फेस वॉश को भी अपने साथ कैरी करके लेकर जा सकते हैं। आप अपने फेस को समय-समय पर साफ़ करके धूल मिट्टी हटा सकती हैं। यह आपके स्किन के पोर्स को खोलने का और साफ करने का काम करते हैं। नियमित रूप से फेस वॉश करना स्किन से अत्याधिक तेल हटाने का भी काम करता है।

5. लिप बाम

अक्सर बाहर निकलने से कुछ समय बाद होंठ सूख जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर होठों पर लिप बाम लगाना भी जरूरी होता है ताकि उनमें मॉइश्चर बना रहे। कुछ लिप बाम्स में एसपीएफ भी होता है जो कि सूर्य की खतरनाक किरणों से बचाता है। साथ ही साथ यह आपको खूबसूरत लुक भी देते हैं।

Beauty Essentials ब्यूटी एसेंशियल्स