Benefits of Applying Vitamin E on Face: vitamin E एक बहुत ही महत्वपूर्ण और फायदेमंद एंटीऑक्सीडेंट होता है जो हमारे चेहरे और बालों दोनों के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है। यह लोगों के बीच में बहुत प्रचलित है लोग इसे चेहरे के ग्लो लिए यूज करते हैं। कैप्सूल के रूप में विटामिन E का प्रयोग बहुत आसानी से हो सकता है। इसका उपयोग करना बहुत आसान है केवल इस काटकर तेल को डायरेक्टली अपने त्वचा पर अप्लाई करते हैं। यह हमारे स्किन को नरिश रखने का काम करता है। आईए जानते हैं विटामिन E कैप्सूल को फेस लगाने के क्या फायदे होते हैं?
विटामिन E कैप्सूल फेस पर लगाने के 5 फायदे
1.एंटी-एजिंग प्रभाव
विटामिन E कैप्सूल त्वचा के एंटी एजिंग के लक्षणों को कम करने का काम करता है जैसे की झुर्रियां और फाइन लाइंस। यह हमारे त्वचा में टाइटनेस लाता है। लगातार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की उम्र धीमी हो जाती है और स्क्रीन यंग और ताजगी से भरी दिखती है। एंटी एजिंग के लक्षणों को कम करने का यह बहुत अच्छा उपाय है।
2.हाइड्रेशन और मॉस्चराइज़ेशन
एक स्वस्थ त्वचा के लिए स्किन को हाइड्रेट और मॉश्चराइज रहना बहुत जरूरी है। विटामिन E कैप्सूल हमारी त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है जिससे हमारी स्किन मॉश्चराइज रहती है। यह ड्राइनेस को कम करने और हाइड्रेट करने का काम करता है। इसकी वजह से स्किन में रूखापन नहीं होता। इसकी मदद से त्वचा सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है।
3.दाग-धब्बों को कम करना
आजकल के दौड़ती और भागती दुनिया में हमारी स्किन बहुत सारे प्रॉब्लम से उलझती है। यह दाग-धब्बों को भी कम करने का काम करती है। अगर आपकी स्किन में मुंहासे के दाग धब्बे, छाया या कोई और अन्य स्कार होते हैं तो यह विटामिन E के मदद से हट जाते हैं। यह आपकी स्किन को क्लीन बनता है।
4.सन डैमेज से बचाव
अक्सर गर्मियों में सूर्य की किरण सीधा हमारे चेहरे पर पड़ती है जिसके कारण सन डैमेज हो जाता है। सूर्य की हार्मफुल UV rays हमारे चेहरे को जला देती है। हालांकि ये सनस्क्रीन का काम तो नहीं करता पर इसका इस्तेमाल करने से हमें प्राकृतिक प्रोटेक्शन मिलता है। यह सनबर्न की समस्या को कम करने का काम करता है।
5.जलन को कम करना
विटामिन E में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी त्वचा को जलन, सूजन और रेडनेस का इलाज करने का काम करती है। अगर आपके त्वचा पर जलन या सूजन है तो यह आपको आराम देने में सक्षम होता है और विटामिन E का तेल लगाना फायदेमंद होता है।