Advertisment

Hair Care: जानिए बैंबू ब्रश इस्तेमाल करने के बेहतरीन फायदे

प्लास्टिक की हेयर ब्रश का एक अच्छा अल्टरनेटिव है बैंबू हेयर ब्रश जो की काफी फायदेमंद होता है। आईए जानते हैं कि बालों में बैंबू हेयर ब्रश इस्तेमाल करने के क्या फायदे होते हैं?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Benefits Of Switching To Bamboo Hair Brush

(Image Credit: Pinterest)

Benefits Of Switching To Bamboo Hair Brush: अपने सभी के घर में प्लास्टिक की कंघियां या हेयर ब्रश देखे होंगे। प्लास्टिक के हेयर ब्रश हमारे बालों के लिए बहुत हानिकारक होते हैं साथ यह इको फ्रेंडली भी नहीं होते। यह जल्दी टूट भी जाते हैं और बालों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। प्लास्टिक हेयर ब्रश बालों को डैमेज करते हैं साथ ही यह बालों में फ्रिज पैदा करते हैं। जिससे कि अधिक हेयर ब्रेकेज होता है। प्लास्टिक की हेयर ब्रश का एक अच्छा अल्टरनेटिव है बैंबू हेयर ब्रश जो की काफी फायदेमंद होता है। आईए जानते हैं कि बालों में बैंबू हेयर ब्रश  इस्तेमाल करने के क्या फायदे होते हैं?

Advertisment

बैंबू ब्रश इस्तेमाल करने के फायदे

1. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है

बैंबू हेयर ब्रश बालों में जेंटल होता है उसके कारण बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे की हेयर ग्रोथ अच्छी होती है और बालों की थिकनेस भी बढ़ती है। इसका इस्तेमाल करना हमारे स्कैल्प की हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

Advertisment

2. नेचुरल शाइन

प्लास्टिक की कंघियों से हमारे बालों की नेचुरल शाइन चली जाती है जबकि बैंबू ब्रश इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल चमक आती है क्योंकि है बालों को डैमेज नहीं करता। बाल अधिक सॉफ्ट और शाइनी दिखाई देते हैं।

3. कम हेयर ब्रेकेज 

Advertisment

बैंबू ब्रश से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं जिससे की कम हेयर ब्रेकेज होता है जबकि प्लास्टिक हेयर ब्रश का इस्तेमाल करने से बहुत अधिक मात्रा में हेयर ब्रेकेज होता है जिससे की हेयर थिनिंग की समस्या हो सकती है।

4. कम फ्रिज 

बैंबू हेयर ब्रश बालों में फ्रिज को कम करता है क्योंकि यह बालों में सॉफ्टनेस बनाए रखना है जिससे की बाल जल्दी सुलझ जाते हैं और फ्रिज नहीं होता। अपने बालों को ब्रश करने से पहले सीरम या 2 ड्रॉप ऑयल लगाने से बालों में फ्रिज भी कम होता है।

Advertisment

5. इको फ्रेंडली 

प्लास्टिक की हेयर ब्रश काफी हानिकारक होती है क्योंकि यह गलने में सालों लगा देती है। यह जल्दी टूट जाती है जिसके कारण इसे बार-बार नया परचेस करना पड़ता है जिससे अधिक प्रोडक्ट की खपत भी होती है जबकि बंबू हेयर ब्रश इको फ्रेंडली होता है और लंबे समय तक चलता है।

Bamboo Hair Brushes
Advertisment