Advertisment

Ice Cubes: चमकदार त्वचा के लिए DIY आइस क्यूबस

बर्फ हमारे त्वचा को बेहतर दिखाने मे काफी मदद करता है जैसे यह आपके त्वचा को टाइट करता है जिससे आप लंबे समय तक जवान नजर आते हो। यह स्किन पोरस को भी कम करता है और ऐक्नी या ब्लैकहेडस जैसी समस्या को भी दूर रखता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
DIY Ice Cubes For Glowing Skin

DIY Ice Cubes For Glowing Skin (Image Credit: Pinterest)

Ice Cubes: बर्फ हमारे त्वचा को बेहतर दिखाने मे काफी मदद करता है जैसे यह आपके त्वचा को टाइट करता है जिससे आप लंबे समय तक जवान नजर आते हो। यह स्किन पोरस को भी कम करता है और ऐक्नी या ब्लैकहेडस जैसी समस्या को भी दूर रखता है। इसी तरह बर्फ को अगर अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करे तो यह काफी फायदेमंद साबित होता है। 

Advertisment

चमकदार त्वचा के लिए DIY आइस क्यूबस  

1. Rice Water Ice Cubes 

चावल का पानी आपके त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है और यह जापान के स्किनकेर मे एक महत्वपूर्ण इंगरेडियनट्स है। इसमे प्रोटीन, स्टार्च और अंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जो त्वचा को ठीक करने मे और चमकदार बनाने मे मदद करती है। यह आपके त्वचा को टाइट करती है और लंबे समय तक जवान दिखाती है। 

Advertisment

बनाने का तरीका 

  • चावल को रात भर पानी मे भिगोए
  • सुबह चावल को छान कर पानी अलग कर ले
  • पानी को फ्रीज़र मे रखे
  • चावल के पानी का बर्फ चेहरे पर रगड़े  

2. Aloevera Ice Cubes 

Advertisment

एलोवेरा मे अंटीऑक्सिडनट्स और कूलिंग प्रॉपर्टीस पाए जाते है जो आपके त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और डार्क स्पॉटस को कम करने मे मदद करता है। यह आपके त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। 

बनाने का तरीका 

  • 10-12 तुलसी के पत्ते को पिसे
  • पानी मिलाये
  • एलोवेरा जेल मिलाए
  • अच्छे से मिलाकर बर्फ बनने रख दे 
Advertisment

3 . Cucumber Ice Cubes 

खीरा आपके त्वचा को ठंडक पहुंचाने मे मदद करती है जिसमे विटामिन सी पाया जाता है और यह त्वचा को चमकदार बनाए रखने मे मदद करती है और साथ ही हाईड्रेट रखती है। 

बनाने का तरीका 

Advertisment
  • खीरा का प्यूरी बनाए
  • नींबू के रस की कुछ बुँदे मिलाए
  • 1 चम्मच शहद मिलाए
  • अच्छे से मिलाकर बर्फ बनने के लिए रख दे
  • यह बर्फ को चेहरे पर रगड़े
  • 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर ले 

4. Milk Ice Cubes 

हमारे त्वचा को बेहतर बनाने के लिए दूध मे कई तरह के फायदे छुपे है। यह त्वचा के लिए टोनर की तरह काम करता है और मॉइस्चराइज़ भी करता है। साथ ही यह फाइन लाइंस, रिंकल्स और ऐक्नी जैसी समस्या को भी ठीक करता है। 

Advertisment

बनाने का तरीका 

  • 3/4 कप दूध मे 1/4 कप पानी मिलाए
  • दोनों को मिलाकर बर्फ बनने रख दे
  • अच्छे से बर्फ को चेहरे पर रगड़े
  • 30 मिनट बाद चेहरा साफ कर ले 

5. Rosewater Ice Cubes 

Advertisment

यह आपके त्वचा को चमकदार बनाए रखने मे मदद करता है और ऐक्नी को कम करता है। साथ ही यह आपके पोरस को टाइट करता है और लंबे समय तक जवान दिखाता है। 

बनाने का तरीका 

  • गुलाबजल को आइस ट्रे मे डाले
  • उसमे गुलाब की पंखुरियाँ ऐड करे
  • बर्फ बनने के लिए फ्रीज़र मे रख दे 
Ice Cubes DIY
Advertisment