DIY Rosemary Oil And Hair Spray Recipe: हेल्थी, घने और मज़बूत बाल किसको नहीं पसंद, लेकिन इसके लिए सही तेल और शैम्पू चुनते-चुनते ही हम अपने बालों को कितना ही डैमेज कर देतें हैं। इसी दौरान हमारे बाल कमज़ोर और टूटने लगते हैं। इसका भी बहुत इलाज होता है और सबसे चर्चे में हैं रोजमेरी लीव्स। पूरे इंटरनेट पर रोज़मरी के जादू के चर्चे चल रहें हैं।
रोजमेरी आपके बालों को न सिर्फ स्ट्रांग बल्कि उरे हुए बालों को भी वापिस लाने में मदद करता है। कईं सारे लोग इस बात के गवाह भी बन चुके हैं इंटरनेट पर की रोजमेरी आपके बालों के लिए मिनोक्सिडिल, जो की हेयर ग्रोथ के लिए इस्तेमाल होता है, उससे कईं ज़्यादा असरदार है। रोजमेरी को आप सीरम में, ऑइल में या सिर्फ रोजमेरी वाटर स्प्रे भी लगा सकती हैं अपने बालों पर और इसे आप अपने घर के कम्फर्ट में खुदसे भी बना सकती हैं अगर आपको सीरम या आयल मार्किट में महंगा मिलता है तो। इसे घर पर बनाने के कई सारे तरकीब हैं। आइये इस ब्लोग में पढ़े घर पर रोजमेरी आयल और हेयर स्प्रे बनाने की कुछ रेसेपी।
बालों के लिए रोज़मेरी का तेल और हेयर स्प्रे घर पर बनाएं
रोजमेरी हेयर स्प्रे
यह सबसे आसान रेसेपी हैं और इसमें आपको सिर्फ दो सामान की आवश्यकता होगी और वो है रोजमेरी लीव्स और मेथी दाने। सबसे पहले आप रोजमेरी लीव्स को हल्का धो लें और 20 मिनट के लिए उसे पानी में बॉईल करने के लिए छोड़ दें। उसके बाद उसमें 1 चम्मच मेथी दाना दाल दें और थोड़ा और उबले। 20 मिनट के बंद करके उसे ठंडा होने को रख दें। उसे छान कर एक स्प्रे बोतल में डाल लें और फिर उसे अपने जड़ों में स्पर्य करें। इसे 1 या डेढ़ हफ्ते में इस्तेमाल करके ख़तम करलें और अगले इस्तेमाल के लिए फिर बना लें।
रोजमेरी हेयर आयल
इस रेसेपी के लिए आपको कुछ ड्राइड रोजमेरी लीव्स, कास्टर, आलमंड, ओलिव या कोकोनट ऑइल और 1 विटामिन इ की टेबलेट लगेगी। पहले पत्तो को धो लें। 2 कटोरी तेल को धीमी आंच पर गरम होने दें और उसमे वो पत्ते दाल करे उसे स्टिर करें। एक या दो विटामिन इ की टेबलेट को उसमे काट कर उसका तेल डाल दें और सबको धीमी आंच पर अच्छे से मिला लें। 15 मिनट में गैस बंद करदें और उसे ठण्ड करके एक जार में छान कर रख लें और आपका तेल तैयार है।