Advertisment

Beauty Tips: न्यूली ब्राइड को ये स्किन केयर ज़रूर फॉलो करने चाहिए

शादी की तैयारी करते समय, दुल्हन की त्वचा की देखभाल करना न केवल शादी वाले दिन के लिए जरूरी है बल्कि उसके बाद भी सुंदर दिखना बहुत जरूरी होता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
bride (pinterest)

(File Image)

Essential Skincare Tips Every Newlywed Bride Should Follow: शादी के दिन दुल्हन की सुंदरता और चमक हर किसी का ध्यान आकर्षित करती है। सभी महिलाओं के लिए उनकी शादी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण और खास होता है जिसमें वह सबसे हटकर और यूनिक दिखाना चाहती हैं। शादी की तैयारी करते समय, दुल्हन की त्वचा की देखभाल करना न केवल शादी वाले दिन के लिए जरूरी है बल्कि उसके बाद भी सुंदर दिखना बहुत जरूरी होता है। उन्हें एक सही डेली स्किन रूटीन अपनाना बहुत जरूरी है यह त्वचा को लंबे समय तक सुंदर दिखने में मदद करता है।शादी के बाद, हर दुल्हन चाहती है कि उसकी त्वचा चमकदार और स्वस्थ दिखे। तो आइये जानते हैं न्यूली ब्राइट को कौन से स्किन केयर फॉलो करना बहुत आवश्यक है।

Advertisment

5 स्किन केयर जो हर न्यूली ब्राइड को फॉलो करना चाहिए

1. साप्ताहिक स्किन रूटीन

विवाह के बाद ब्राइड को एक सही स्किन रूटिंग अपनाना बहुत जरूरी है। इसमें सुबह और शाम के समय चेहरे को अच्छे से साफ करें, टोनिंग और मॉइश्चराइज करना बिल्कुल भी ना भूले। सुबह सॉफ्ट क्लींजर से अपना फेस साफ करें और रात में मेकअप को उतारना ना भूले। अगर हम मेकअप के साथ ही सोते हैं तो यह बहुत सारे स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकता है। इन स्किन केयर को हमें रोजाना फॉलो करना चाहिए। 

Advertisment

2. सही उत्पादों का चयन

ब्राइड को अपनी त्वचा की प्रकार (सुखी, तैलीय, मिश्रित या संवेदनशील) के अनुसार स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का चयन करें। अगर हम अपने स्क्रीन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वह हमारे स्क्रीन पर नेगेटिव असर नहीं डालता। आप अच्छे ब्रांड्स की हाइपोएलर्जेनिक और नैचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकती हैं। परफेक्ट प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा पर जल्दी और अच्छा असर देखने को मिलेगा। 

3. नियमित मॉइस्चराइजिंग

Advertisment

स्किन केयर का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है मॉइश्चराइज करना। मॉइश्चराइज करने की वजह से हमारे स्क्रीन में नमी और हाइड्रेशन मेंटेन रहता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना कभी भी ना भूले। यह हमारे त्वचा के चमक को बरकरार रखना है और ड्राइनेस को कम करने का काम करता है। एक अच्छे मॉइश्चराइजर का चयन आपको मौसम और त्वचा के अनुसार करना चाहिए

4. सूरज की किरणों से बचाव

सन डैमेज स्किन प्रॉब्लम में से सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है। सूरज में से निकलने वाली हार्मफुल UV रेज हमारे स्किन को डैमेज और एंटी एजिंग के लक्षणों को बढ़ाने का काम करती है। इससे अपने त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करना ना भूले। एक अच्छे सनस्क्रीन का चयन करे जिसमे 50++ SPF मौजूद हो यह आपकी स्किन को बेटर कवरेज प्रदान करती है।

Advertisment

5. हेल्दी डाइट 

स्वस्थ और चमकदार स्क्रीन के लिए एक सही आहार अपने डाइट में शामिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। विटामिन C और E से भरपूर फल और सब्जियाँ, जैसे कि संतरे, स्ट्रॉबेरी और हरी पत्तेदार सब्जियाँ, आपकी त्वचा को पोषण और चमक प्रदान करती हैं। पर्याप्त पानी पीना भी त्वचा को हाइड्रेटेड और तरोताजा बनाए रखता है। यह आपकी स्किन को लंबे समय तक स्वस्थ बनाने का काम करता है।

Makeup Tips For Brides Diet Tips For Bride To Be Bride
Advertisment