Skincare: घर पर बनाए यह असरदार फेस स्क्रब

चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटा कर उसे सुंदर बनाए रखने के लिए घर पर बनाया यह स्क्रब का इस्तेमाल करें जो ना केवल डेड स्किन सेल्स को हटाएगा बल्कि त्वचा को मुलायम, चमकदार और खूबसूरत बनएगा।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Homemade Face Scrub

Homemade Face Scrub (Image Credit: Pinterest)

Skincare: चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटा कर उसे सुंदर बनाए रखने के लिए घर पर बनाया यह स्क्रब का इस्तेमाल करें जो ना केवल डेड स्किन सेल्स को हटाएगा बल्कि त्वचा को मुलायम, चमकदार और खूबसूरत बनएगा। 

Advertisment

घर पर बनाए यह असरदार फेस स्क्रब 

1. Coffee Scrub 

कॉफी एक नैच्रल एक्सफोलिएटर है जो आपके त्वचा को बेहतर बनाने मे मदद करता है। यह डेड स्किन सेल्स को निकालता है और त्वचा को मुलायम बनाता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। 

आपको जरूरत है 

  • कॉफी पाउडर
  • हल्दी
  • दही 

बनाने का तरीका 

  • एक कटोरी मे कॉफी और हल्दी ले
  • उसमे दही को मिलाए
  • यह स्क्रब को चेहरे पर सर्क्यलर मोशन मे मसाज करे
  • 20 मिनट बाद पानी से चेहरे को साफ कर ले
  • रोजाना इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बन जाएगी 

2. Rice Flour 

चावल का आटा त्वचा के लिए बहुत अच्छा है जो अच्छे से एक्स्फोलीऐट कर के डेड स्किन सेल्स को निकालता है और चमकदार त्वचा बनाता है। यह स्क्रब ऑइली त्वचा के लिए काफी परफेक्ट है। साथ मे शहद का इस्तेमाल करने से यह आपके त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। 

Advertisment

आपको जरूरत है 

  • चावल का आटा
  • शहद
  • दूध 

बनाने का तरीका 

  • 1 चम्मच चावल का आटा के साथ आधा चम्मच शहद मिलाए
  • दूध के कुछ बुँदे स्क्रब मे मिलाए
  • अच्छे से चेहरे को स्क्रब करे
  • 2 मीनट के बाद चेहरे को साफ कर ले 

3. Brown Sugar 

यह आपके त्वचा को अच्छे से एक्स्फोलीऐट करता है और हाइड्रेट रखने मे मदद करता है। लेमनग्रास तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा के इन्फेक्शन को ठीक करने मे मदद मिलता है। 

आपको जरूरत है 

  • 1/2 कप ब्राउन शुगर
  • 1/2 कप आवाकेडो ऑइल
  • 1 tsp हिमालयन सी साल्ट
  • 3-4 ड्रॉपस लेमनग्रास ईसेन्चल ऑइल 
Advertisment

बनाने का तरीका 

  • सभी इंगरेडियनट्स को मिलाए
  • साफ चेहरे पर 30-60 सेकेंड्स स्क्रब करे
  • गुनगुना पानी से चेहरे को साफ करे 


4. Rose Scrub 

यह आपके त्वचा से डेड स्किन सेल्स को निकालता है और पूरे चेहरे को बेहतर बनाता है। यह स्क्रब आपके चेहरे को मुलायम बनाए रखने मे मदद करता है और चमकदार बनाता है। 

आपको जरूरत है 

  • 10 गुलाब की पंखुरियाँ
  • 1 tsp पानी
  • 8-10 ड्रॉपस गुलाब का तेल
  • 1 कप चीनी
  • 2 tbsp शहद 
Advertisment

बनाने का तरीका 

  • गुलाब के पंखुरियाँ और पानी को ब्लेन्डर मे मिक्स करे
  • सभी इंगरेडियनट्स को मिलाए
  • 30-60 सेकंड तक चेहरे को स्क्रब करे
  • गुनगुना पानी से चेहरे को साफ करे 

5. Yogurt 

दही आपके चेहरे को मॉइस्चराइज़ करती है और फ्रेश लुक देती है साथ ही लंबे समय तक जवान भी दिखाती है। यह आपके त्वचा को ड्राइ नहीं होने देती है और मुलायम बनाए रखती है। 

आपको जरूरत है 

  • 2 tbsp दही
  • 1 tbsp ओट्स
  • 1 tsp शहद 

बनाने का तरीका 

  • सभी इंगरेडियनट्स को मिलाए
  • थोड़ा पानी को चेहरे पर लगा कर इस मिक्स्चर को लगाए
  • 5-6 मिनट मसाज करे
  • चेहरे को साफ कर के कोई भी मॉइस्चराइज़र लगाए  
Advertisment