Advertisment

Rice Flour: चावल के आंटे को चेहरे पर लगने के कुछ बेहतरीन फायदे

ब्लॉग | लाइफ़स्टाइल: बहुत पुराने समय से कोरिया और जापान जैसे देश चावल के आटे को स्किन केयर के एक प्रधान उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं यह चावल का आटा चावल को पीसकर पाउडर की तरह बनाया जाता है। इसे इस्तेमाल करने से चेहरा सुंदर और हेल्दी बन जाता है।

author-image
Ria Dey
New Update
 Rice Flour (StyleCraze.com).png

5 Benefits Of Using Rice Flour For Skin (Image Credit- StyleCraze.com)

5 Benefits Of Using Rice Flour For Skin: बहुत पुराने समय से कोरिया और जापान जैसे पूर्ति देश चावल के आटे को स्किन केयर के एक प्रधान उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं यह चावल का आटा चावल को पीसकर पाउडर की तरह बनाया जाता है। इसे इस्तेमाल करने से चेहरा सुंदर और हेल्दी बन जाता है।

Advertisment

चावल के आंटे को चेहरे पर लगने के कुछ बेहतरीन फायदे

1. चेहरे पर निखार आता है

चावल का आटा प्राकृतिक रूप से चेहरे पर निखार लाता है इसे इस्तेमाल करने से चेहरे से दाग स्पॉट्स चले जाते हैं और चेहरा स्मूद हो जाता है। इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में विटामिन सी होता है जो हमारे स्किन में निखार लाने में सहायता करता है।

Advertisment

2. डेड स्किन सेल्स हटाता है

चावल का आटा चेहरे से कैंसर हटाकर हमारे चेहरे में पोर्स को अनलॉक करता है। जिससे हमारे स्क्रीन का ऊपरी भाग बहुत ही स्मूथ और नरम हो जाता है। यह एक स्क्रबर की तरह काम करता है जो हमारे चेहरे के ऊपरी भाग की डल स्किन को हटाने में सहायता करता है।

3. चेहरे को ऑइली नहीं होने देता

Advertisment

चावल के आटा चेहरे से अतिरिक्त मात्रा में तेल को हटाता है। यह चेहरे पर पोर्स को छोटे होने में सहायता करता है और सीबम को निकलने से रोकता है जो चेहरे को ऑइली बनाता है।

4. सेंसेटिव स्किन के लिए फायदा

चावल का आटा चेहरे से रेडनेस और इरिटेशन दूर करता है वह सेंसेटिव स्किन की एक बहुत ही बड़ी समस्या है। यह चेहरे को आराम देता है।

Advertisment

5. स्किन को नरम बनाता है

चावल के आटे को रोज इस्तेमाल करने से चेहरे में कोलेजन बढ़ता है और नए स्किन सेल्स बढ़ते हैं। इससे हमारा स्किन स्मूद हो जाता है और गोरा दिखने लगता है।

आप चावल के आटे को एक स्क्रबर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा चावल का आटा मधु और थोड़ा पानी लेना है। या फिर आप इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आपको चावल का आटा दही और थोड़ा हल्दी लेकर मिक्स करके लगाना है।

benefits निखार मधु Rice Flour
Advertisment