Blue Light Damage: मोबाइल और लैपटॉप की हानिकारक किरणों से कैसे करें त्वचा की रक्षा

क्या आप जानते हैं कि मोबाइल और लैपटॉप की ब्लू लाइट आपकी त्वचा के लिए उतनी ही हानिकारक हो सकती है जितनी सूरज की यूवी किरणें । जानिए इससे कैसे करें अपनी त्वचा की सुरक्षा। 

author-image
Vedika Mishra
New Update
The impact of blue light on eye health

File Image

ब्लू लाइट जिसे हाई-एनर्जी विजिबल (HEV) लाइट भी कहा जाता है डिजिटल स्क्रीन जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और एलईडी लाइट्स से निकलती है। यह लाइट हमारी आंखों को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंचाती है। लंबे समय तक स्क्रीन एक्सपोज़र से त्वचा की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं जिससे समय से पहले झुर्रियां, डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।  

Advertisment

Blue light damage: मोबाइल और लैपटॉप की हानिकारक किरणों से कैसे करें त्वचा की रक्षा 

ब्लू लाइट से त्वचा को होने वाले नुकसान

समय से पहले बढ़ती उम्र के संकेत

Advertisment

ब्लू लाइट त्वचा की डीप लेयर्स में जाकर फ्री-रैडिकल्स उत्पन्न करती है जिससे कोलेजन ब्रेकडाउन होने लगता है। इससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां जल्दी दिखने लगती हैं, जिससे आप अपनी उम्र से बड़े दिख सकते हैं।  

पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स

लगातार स्क्रीन एक्सपोज़र से स्किन में मेलानिन का उत्पादन बढ़ सकता है जिससे हाइपरपिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या हो सकती है। खासतौर पर अगर आपकी स्किन पहले से ही सेंसिटिव है तो ब्लू लाइट का प्रभाव और अधिक हो सकता है।  

Advertisment

त्वचा की नमी छीनना

ब्लू लाइट त्वचा की नैचुरल नमी को कम कर सकती है, जिससे स्किन ड्राय और डल दिखने लगती है। यह त्वचा के प्राकृतिक बैरियर को कमजोर कर सकती है जिससे त्वचा जल्दी डिहाइड्रेट हो जाती है।  

ब्लू लाइट से त्वचा को बचाने के आसान तरीके

Advertisment

ब्लू लाइट प्रोटेक्शन वाला स्किनकेयर  

आजकल बाजार में कई ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिनमें ब्लू लाइट प्रोटेक्शन फॉर्मूला होता है। अपनी डेली स्किनकेयर रूटीन में एंटीऑक्सीडेंट-समृद्ध सीरम और मॉइश्चराइज़र को शामिल करें जो ब्लू लाइट से त्वचा की सुरक्षा कर सके।  

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें 

Advertisment

केवल सूरज की किरणों से ही नहीं बल्कि ब्लू लाइट से बचाव के लिए भी सनस्क्रीन बेहद जरूरी है। SPF 30 या उससे अधिक वाले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जिसमें जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम डाइऑक्साइड मौजूद हो।  

स्क्रीन टाइम कम करें 

जहां तक संभव हो डिजिटल स्क्रीन के सामने बिताने वाले समय को सीमित करें। 20-20-20 नियम अपनाएं—हर 20 मिनट बाद 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर देखें जिससे आंखों और त्वचा पर दबाव कम पड़े।  

Advertisment

नाइट मोड और ब्लू लाइट फिल्टर का उपयोग करें

मोबाइल और लैपटॉप में नाइट मोड या ब्लू लाइट फिल्टर ऑन करें। यह स्क्रीन की ब्लू लाइट को कम करके आंखों और त्वचा पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करता है।  

ऐंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार लें

Advertisment

ब्लू लाइट के दुष्प्रभाव से बचने के लिए अपने आहार में विटामिन C, विटामिन E और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स को शामिल करें। ये फ्री रैडिकल्स से लड़कर त्वचा को अंदर से हेल्दी रखते हैं।

आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल जरूरी है लेकिन त्वचा की देखभाल को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ब्लू लाइट से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सही स्किनकेयर, संतुलित आहार और डिजिटल हाइजीन अपनाना बेहद जरूरी है। अपनी त्वचा की सुरक्षा करें और स्क्रीन टाइम के प्रभाव को कम करने के लिए स्मार्ट उपाय अपनाएं।

skincare Skincare Mistakes Skincare Precautions