Skincare: जानें किन इंगरेडियनट्स को स्किनकेर प्रोडक्टस से रखें दूर

हम कई स्किनकेर प्रोडक्टस का इस्तेयमल करते है जिससे त्वचा अच्छी बनी रहे लेकिन कई ऐसे प्रोडक्ट है जिनमे कुछ ऐसे इंगरेडियनट्स होते है जो हमारे त्वचा के लिए सही नहीं होते है और हमे उन इंगरेडियनट्स से दूर रहना चाहिए।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Ingredients To Avoid In Skincare

Ingredients To Avoid In Skincare (Image Credit: Pinterest)

Skincare: हम कई स्किनकेर प्रोडक्टस का इस्तेयमल करते है जिससे त्वचा अच्छी बनी रहे लेकिन कई ऐसे प्रोडक्ट है जिनमे कुछ ऐसे इंगरेडियनट्स होते है जो हमारे त्वचा के लिए सही नहीं होते है और हमे इंगर्डियनट्स को देख कर कोई भी त्वचा के प्रोडक्टस लेने चाहिए। कई इंगरेडियनट्स त्वचा को हानी पहुंचाते है इसलिए जरूरी है की हम उन इंगरेडियनट्स को अपने प्रोडक्टस मे ना रखे। 

जानें किन इंगरेडियनट्स को स्किनकेर प्रोडक्टस से रखे दूर 

1. PEGs (Polyethylene Glycols)

Advertisment

यह कई लोशन, क्रीम या बालों के प्रोडक्टस मे पाया जाता है क्योंकि यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने मे मदद करता है और स्किन कंडीसीनर की तरह काम करता है। लेकिन यह पता चला है की यह इनग्रेडिएंट त्वचा को इरिटैट कर सकती है और ऐलर्जी की समस्या हो सकती है। 

2. Aluminum 

एलूमीनम का इस्तेमाल आँखों के मेकप प्रोडक्टस मे होता है साथ ही लिप्स्टिक या डियोडेरेंट मे भी पाए जाते है जिससे त्वचा मे इरिटैशन की समस्या हो सकती है। इस बात पर भी काफी चर्चा रही है की यह इंगरेडियनट्स कैंसर जैसी समस्या को पैदा कर सकती है।

3. Formaldehyde 

फर्मैल्डहाइड अक्सर साबुन और शैम्पू मे पाया जाता है और यह त्वचा मे इरिटैशन जैसी समस्या को ला सकता है और साथ ही ऐलर्जी का भी खतरा हो सकता है। जब भी साबुन या शैम्पू खरीदे तो यह ध्यान रखे की उसमे यह इंगरेडियनट्स ना हो। 

4. Phthalates 

Advertisment

यह त्वचा के प्रॉडउट्स पर्फ्यूम या कोई भी फ्रेगनेंस मे इस्तेमाल होता है लेकिन यह हमारे हॉर्मोन को डिस्टर्ब कर सकती है। यह एक इंसान मे कैंसर जैसे खतरे को बढ़ा सकती है और महिला और पुरुषों के फर्टिलिटी की समस्या को भी बढ़ा सकती है। 

5. Oxybenozone 

कुछ जगहों ने ऑक्सीबेनोज़ोन को बेन किया है जो सुनस्क्रीन मे पाया जाता है। यह हॉर्मोन्स को डिस्टर्ब करती है और त्वचा मे ऐलर्जी जैसी समस्या ला सकती है। आप जब भी सन्स्क्रीन ले तो यह जरूर ध्यान रखे की आपके सन्स्क्रीन मे ऑक्सीबेनोज़ोन ना हो। 

6. Methyl and Propyl Parabens 

मिथाइल और प्रोपिल पेरेबिन्स प्रीसरवेटिव्स है और यह हॉर्मोन को डिस्टर्ब करता है। स्टडी के अनुसार इन इंगरेडियनट्स मे हेल्थ से संबंधित रिस्क हो सकता है और यह एक इंसान के स्वास्थ को अफेक्ट करता है।