Products To Avoid If You Have Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन वाले लोगो को ही यह समझ आता है कि उनके स्किन कितनी हाई मेंटेनेंस होती है। आप कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट बिना इंग्रेडिएंट्स देखे नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं और बहुत ही स्पेसिफिक प्रोडक्ट्स ही आपको सूट करते हैं। डॉक्टर के क्लिनिक में चक्कर लगते लगते थक जाते हैं क्यूंकि कब कोई प्रोडक्ट रियेक्ट कर जाते हैं, कोई नहीं जानता। इनसारी दिक्कतों में से कुछ को अवॉयड ज़रूर किया जा सकता है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े कौन से इंग्रेडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को नहीं इस्तेमाल करने चाहिए।
सेंसिटिव स्किन वाले ना करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
1. फ्रेगरेन्स
फ्रेगरेन्स वाले प्रोडक्ट्स यानि की वो प्रोडक्ट जिनमे आर्टिफीसियल खुशबू होते हैं, अक्सर आपके स्किन पर रेडनेस और इरिटेशन की वजह होती हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स के फ्रेगरेन्स मोस्टली आपके स्किन को लाल और खराब कर देती है। इससे कई बार एलर्जिक रिएक्शंस भी हो जाते हैं।
2. एक्स्ट्रा सालयिक एसिड
सालयिक एसिड को स्किन से एक्ने हटाने और पोर्स को साफ़ करने को इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने पर यह स्किन को ड्राईनेस और इर्रिटेशन देती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो आप यह ज़रूर जांचे की आपके प्रोडक्ट में कितने मात्रा में सालयिक एसिड मौजूद है। अगर उसकी मात्रा ज़्यादा है तो कोई दूसरा प्रोडक्ट देखे या फिर उसी को काम से काम मात्रा में लगाए।
3. पैराबेन्स
पैराबेन्स काम दाम के सिंथेटिक प्रेसेर्वटिवेस होते हैं जिसे प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया की ग्रोथ रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका आपके स्किन पर बहुत मेजर एलर्जिक इश्यूज हो सकता है।
4. अल्कोहल
अगर आपका सिकन सेंसिटिव है तो डीनेट अल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स ना इस्तेमाल करे। इससे आपके स्किन की मॉइस्चर चली जायेगी और उसे खुजली दायक और इर्रिटेटिंग कर देगी। इससे बेहतर आप फैटी अल्कोहल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं जो की आपके स्किन को काम इर्रिटेट करती है।
5. सल्फेट
सल्फेट का इस्तेमाल साबुन, शैम्पू, क्लीन्ज़र इत्यादि जैसे प्रोडक्ट्स में झाग बनाने के लिए इस्तेमाल होते हैं लेकिन सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स से स्किन पर रेडनेस और स्वेलिंग हो सकती है। ऐसे प्रोडक्ट से दूर रहें बजाये इसेक आप काम सल्फेट या सल्फेट फ्री प्रोडक्ट्स का प्रायोग करें।
Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"