Advertisment

Beauty Tips: खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा के लिए क्यों जरूरी है फेशियल

हमें कम से कम महीने में एक बार फेशियल जरूर करना चाहिए।फेशियल से हमारी त्वचा चमकदार, जवान और कोमल बन जाती है। फेशियल की मदद से हम अपने चेहरे पर मौजूद गंदगी को गहराई से साफ करते हैं, ब्लड सरकुलेशन सुधरता है और यह हमारे त्वचा को हाइड्रेट करके रखता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
The Benefits of Facial

(Image credit: pinterest)

The Benefits of Facials: आजकल के व्यस्त जीवन शैली और बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमें कम से कम महीने में एक बार फेशियल जरूर करना चाहिए। फेशियल करने से न केवल हमारी त्वचा निखरती है साथ ही यह हमारी त्वचा को तरोताजा और स्वस्थ बनाता है। फेशियल से हमारी त्वचा चमकदार, जवान और कोमल बन जाती है। फेशियल की मदद से हम अपने चेहरे पर मौजूद गंदगी को गहराई से साफ करते हैं, ब्लड सरकुलेशन सुधरता है और यह हमारे त्वचा को हाइड्रेट करके रखता है। इसके अलावा हम फेशियल के द्वारा तनाव और थकान से मुक्त भी हो जाते हैं। तो आईए जानते हैं फेशियल हमारे त्वचा के लिए क्यों जरूरी है। 

Advertisment

फेशियल करवाने के 5 फायदे 

1. डीप क्लीनिंग 

दिन भर की धूल– मिट्टी और प्रदूषण के कारण हमारे चेहरा बहुत सारे समस्याओं का सामना करता है। प्रदूषण और मेकअप के कारण त्वचा में मौजूद पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके कारण पिंपल्स, ब्लैक हेड्स और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। फेशियल की मदद से बंद हुए पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा को गहराई से साफ करने का काम करते हैं जिसकी वजह से हमारी त्वचा स्वच्छ हो जाती है।

Advertisment

2. डेड स्किन 

हमारे त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स हमारे चेहरे की चमक को कम करने का काम करती है। फेशियल की मदद से हम उन डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं और अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं। यह न केवल स्किन को ग्लोइंग बनता है बल्कि साथ ही नए सेल्स के आगमन के लिए इसे प्रोत्साहित करता है और चेहरे पर एक नेचुरल फिनिश देता है जिसकी वजह से आप त्वचा में ताजगी महसूस करते हैं।

3. ब्लड सरकुलेशन 

Advertisment

हम जानते हैं की फेशियल मसाज से हमें बहुत सारे फायदे होते हैं। पर हमें यह जानना जरूरी है की फेशियल मसाज से हमारे त्वचा के ब्लड सरकुलेशन में सुधार आता है और महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते रहते हैं। इसकी वजह से हमारी त्वचा स्वस्थ होती है। मसाज के हल्के दबाव से जब हमारे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन फ्लो अच्छा होता है तो वह और सुंदर दिखने लगती है।

4. मॉइश्चराइज और हाइड्रेट 

अगर हमारी त्वचा मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रहेगी तो वह और निखरी हुई नजर आएगी। फेशियल की मदद से हमारी त्वचा मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रहती है। फेशियल में मौजूद सीरम और मास्क हमारे त्वचा को मॉइश्चराइज और उसे हाइड्रेट रखने का काम करती है। यह त्वचा के ड्राइनेस, रूकेपन और इचिंग को दूर करती है और त्वचा को कोमल बनाती है।

Advertisment

5. एंटी एजिंग 

बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर के साथ त्वचा पर भी बहुत सारे बदलाव आते हैं। यह ऐसे बदलाव होते हैं जो हमें मानसिक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। फेशियल की वजह से एंटी एजिंग के लक्षण जैसे की झुर्रियां और फाइन लाइंस कम हो सकते हैं। नियमित फेशियल प्रोडक्ट और मसाज की वजह से फेस में ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है जिसकी वजह से त्वचा पर उम्र नहीं झलकती है।

Facial Glow
Advertisment