Advertisment

Hair Care: हीट स्टाइलिंग कैसे करता है हमारे बालों को प्राभावित

कर्ली हेयर, स्ट्रेटनर और हेयर ड्रायर टूल्स की वजह से हम अपने बालों को एक नया लुक दे पाते हैं। हिट स्टाइलिंग का मतलब है बालों पर उच्च तापमान का उपयोग करना जिसकी वजह से बालों के नेचुरल शाइन और स्मूथनिंग चला जाता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Hair Straightening

(Image credit: Freepik)

The Drawbacks of Heat Styling: हीट स्टाइलिंग को हमने अपने डेली हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना लिया है। इसकी वजह से कम समय में हम अपने बालों को स्टाइल कर सकते हैं जो लोगों के नजर में आकर्षित लगता है। कर्ली हेयर, स्ट्रेटनर और हेयर ड्रायर टूल्स की वजह से हम अपने बालों को एक नया लुक दे पाते हैं। हीट स्टाइलिंग का मतलब है बालों पर उच्च तापमान का उपयोग करना जिसकी वजह से बालों के नेचुरल शाइन और स्मूथनिंग चला जाता है। हीटिंग‌ प्रक्रिया की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। तो आईए जानते हैं हीट स्टाइलिंग की वजह से आपके बालों पर क्या असर पड़ता है।

Advertisment

हीट स्टाइलिंग के बालों पर 5 प्रभाव

1. ड्राइनेस और हेयर फॉल 

हीट स्टाइलिंग की वजह से बालों में मौजूद नारिशमेंट खत्म हो जाती है जिसकी वजह से हमारे बाल ड्राई हो जाते हैं। ड्राई होने के कारण हमारे बाल नाजुक हो जाते हैं और साथ ही हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है। हेयर फॉल की समस्या को खत्म करना बहुत कठिनाई का काम है। इसीलिए हमें कम से कम हीट स्टाइलिंग का प्रयोग करना चाहिए।

Advertisment

2. हीट डैमेज और फ्रिज 

हीट स्टाइलिंग की वजह से बालों के बाहर की परत खुल जाती है, जिससे बालों में फ्रिज और हीट डैमेज हो सकता है। बालों की बाहर की परत खुलने की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। हाई टेंपरेचर के साथ स्टाइलिंग करने की वजह से बालों का स्ट्रक्चर प्रभावित होता है और वह कमजोर और नाजुक हो जाता है। 

3. लुक में चेंज

Advertisment

अगर आपने अपने बालों को कलर कराया है या फिर हाईलाइट कराया है तो हीट स्टाइलिंग की वजह से वह लुक खराब हो सकता है। हाई टेंपरेचर की वजह से बालों का रंग फीका पड़ सकता है और बालों का लुक पूरी तरीके से चेंज हो जाता है। इससे हमारे बालों की रंगत पूरे तरीके से बदल जाती है। 

4. स्कैल्प 

हाई टेंपरेचर वाले उपकरणों का प्रयोग करने से बालों के साथ स्कैल्प को भी डैमेज होता है। हाई टेंपरेचर की वजह से स्कैल्प में जलन खुजली और ड्राइनेस हो सकती है। जिसके वजह से स्कैल्प की समस्या उत्पन्न हो सकती है। स्कैल्प की समस्या बालों के जड़ों पर असर डालती है यह बालों के जड़ों को कमजोर कर देती है। जिसके वजह से हेयर फॉल होते हैं।

Advertisment

5. प्राकृतिक बनावट का नुकसान

हीट स्टाइलिंग की वजह से बालों की नैचुरलिटी चली जाती है यह बालों के प्राकृतिक बनावट को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। शैंपू के बाद भी यह ठीक नहीं होते। हमारे बालों की शाइन और नेचुरल लेयर चली जाती है। बार-बार बालों पर हाई टेंपरेचर इस्तेमाल करने से नेचुरल शाइन और स्मूथनिंग चली जाती है जिससे बालों का स्वाभाविक रूप बदल जाता है।

Hair Care Tips Hair Care
Advertisment