Lipstick Tips: ये 5 लिपस्टिक शेड्स जो हर स्किन टोन पर जचते हैं

हर लड़की को बेस्ट मेकअप और अच्छी लिपस्टिक शेड्स चाहिए, जो उनके लुक में चार चांद लगा दें। चलिए जानते हैं वो 5 ऑल-टाइम फेवरेट लिपस्टिक शेड्स जो हर स्किन टोन को खूबसूरत और कॉन्फिडेंट बना देते हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
These 5 Lipstick Shades That Suit Every Skin Tone

Photograph: (freepik)

These 5 Lipstick Shades That Suit Every Skin Tone: हर लड़की को बेस्ट मेकअप और अच्छी लिपस्टिक शेड्स चाहिए, जो उनके लुक में चार चांद लगा दें। इसलिए हर लड़की के मेकअप कलेक्शन में एक परफेक्ट लिपस्टिक ज़रूर होनी चाहिए, जो उनके हर मौके पर चले, हर आउटफिट से मैच करे और सबसे ज़रूरी, हर स्किन टोन पर जचे। लेकिन कई बार सही शेड ढूंढना एक चैलेंज बन जाता है। कुछ खास लिपस्टिक शेड्स ऐसे होते हैं जैसे, फेयर हो, मीडियम या डस्की हर रंगत पर खूबसूरती से खिलते हैं। तो चलिए जानते हैं वो 5 ऑल-टाइम फेवरेट लिपस्टिक शेड्स जो हर स्किन टोन को खूबसूरत और कॉन्फिडेंट बना देते हैं।

Advertisment

ये 5 लिपस्टिक शेड्स जो हर स्किन टोन पर जचते हैं

1. माउव लिपस्टिक शेड्स

माउव लिपस्टिक शेड्स सॉफ्ट और स्टाइलिश होते हैं, यह हल्का पर्पल और पिंक का मिक्स होता है। ये न तो दिखने में ज़्यादा लाउड होते हैं और न ही बहुत फीके। यह हर स्किन टोन को एक फ्रेश और एलिगेंट लुक देते हैं। आपके लिए ये डेली यूज़ या ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है।

Advertisment

2. क्लासिक रेड लिपस्टिक शेड्स

रेड लिपस्टिक कभी-भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। ये एक न्यूट्रल अंडरटोन वाला रेड शेड जैसे (Ruby Woo) यह हर स्किन टोन पर जचता है। यह आपके कॉन्फिडेंस को बूस्ट करता है और हर पार्टी या खास मौके को यादगार बना देता है।

3. रोज़ी न्यूड लिपस्टिक शेड्स

Advertisment

हर स्किन टोन पर न्यूड शेड्स कभी-कभी बहुत हल्के लग सकते हैं, लेकिन रोज़ी न्यूड में हल्का पिंक टच होता है जो हर स्किन टोन को एक नेचुरल ग्लो देता है। आपके कैज़ुअल डे आउट या लाइट मेकअप के साथ यह शेड परफेक्ट लगता है।

4. टेराकोटा / ब्रिक ब्राउन लिपस्टिक शेड्स

लिपस्टिक का ऑरेंज-ब्राउन टोन वाला ये शेड खासतौर पर इंडियन स्किन टोन पर बहुत ज्यादा खिलता है। ये शेड गर्मियों और फेस्टिव सीजन दोनों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है और यह आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना देता है।

Advertisment

5. बेरी टोन लिपस्टिक शेड्स

लिपस्टिक का बेरी शेड जैसे डीप प्लम, वाइन या ब्लैकबेरी ये हर स्किन टोन को बोल्ड और क्लासी लुक देते हैं। ये लिपस्टिक शेड्स नाइट लुक के लिए बेस्ट हैं और खासकर अगर आपकी डस्की स्किन है तो ये शेड आपको बेहद रिच लुक देते हैं।

Lipstick Shades skin