5 मिनट में Fresh look पाने के लिए आसान टिप्स

सही स्किनकेयर, मिनिमल मेकअप और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप बिना ज्यादा मेहनत किए नेचुरली खूबसूरत नजर आ सकते हैं। व्यस्त शेड्यूल में भी 5 मिनट में पाएं फ्रेश और ग्लोइंग लुक! जानें आसान ब्यूटी टिप्स, जिनसे आप हर दिन खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिख सकती हैं।

author-image
Vedika Mishra
New Update
glowing skin

File Image

व्यस्त दिनचर्या में हर किसी के पास लंबा ब्यूटी रूटीन फॉलो करने का समय नहीं होता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 5 मिनट में आप खुद को फ्रेश और ग्लोइंग दिखा सकते हैं? सही स्किनकेयर, मिनिमल मेकअप और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप बिना ज्यादा मेहनत किए नेचुरली खूबसूरत नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिनसे आप कुछ ही मिनटों में तरोताजा और आकर्षक दिख सकते हैं।

Advertisment

5 मिनट में Fresh look पाने के आसान टिप्स

1. चेहरे को क्लीन और हाइड्रेट करें

फ्रेश लुक पाने के लिए सबसे पहला स्टेप स्किन को साफ और हाइड्रेट करना है। फेसवॉश से चेहरे की गंदगी हटाएं और तुरंत एक हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा ग्लो करेगी और मेकअप ज्यादा नैचुरल लगेगा।

Advertisment

2. BB क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

फाउंडेशन लगाने का समय नहीं है? तो BB क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाएं। यह स्किन को हल्का कवरेज देता है, टोन को इवन करता है और जल्दी अप्लाई भी हो जाता है।

3. कंसीलर से डार्क सर्कल और दाग छुपाएं

Advertisment

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं या चेहरे पर हल्के दाग-धब्बे हैं तो कंसीलर लगाकर उन्हें छुपाएं। इसे उंगलियों या ब्रश की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें ताकि स्किन नैचुरल दिखे।

4. ब्लश और हाईलाइटर से दें फ्रेशनेस

ग्लोइंग और फ्रेश लुक के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें। हल्का पिंक या पीच टोन ब्लश आपकी त्वचा को हेल्दी और तरोताजा दिखाएगा। साथ ही हल्का सा हाईलाइटर लगाने से स्किन ज्यादा चमकदार नजर आएगी।

Advertisment

5. आईब्रो और मस्कारा से पाएं ओपन-आई लुक

आईब्रो को ब्रश करें और हल्का भरें इससे चेहरा ज्यादा डिफाइंड लगेगा। इसके अलावा मस्कारा लगाने से आंखें बड़ी और फ्रेश नजर आती हैं।

6. लिप टिंट या ग्लॉस का इस्तेमाल करें

Advertisment

हैवी लिपस्टिक की जगह हल्के लिप टिंट या ग्लॉस का इस्तेमाल करें। यह आपके लुक को नैचुरल और फ्रेश बनाए रखेगा।

7. फेस मिस्ट से दें इंस्टेंट फ्रेशनेस

अंत में अपने चेहरे पर एक हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट स्प्रे करें। यह त्वचा को तुरंत तरोताजा कर देता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है।

Advertisment

5 मिनट में फ्रेश और ग्लोइंग दिखना कोई मुश्किल काम नहीं है। सही स्किनकेयरऔर मिनिमल मेकअप की मदद से आप बिना ज्यादा मेहनत किए नैचुरल और खूबसूरत दिख सकते हैं। ये छोटे-छोटे टिप्स आपको हर दिन कॉन्फिडेंट और रेडिएंट बनाए रखेंगे।

 

Glowing And Fresh Skin Fresh Skin Refreshing Your Skin