Advertisment

Holi Nail Care: होली के समय ऐसे ध्यान रखें अपने नाखूनों का

होली भारत में खेले जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। होली को रंगों का त्यौहार कहते हैं। रंगों का इस्तेमाल करते समय अपने बाल, त्वचा इत्यादि का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में कई बार रंग खेलते समय नाखूनों में रंग इत्यादि फंस सकते हैं।

author-image
Shruti
New Update
pinterest

(Image Credit - Pinterest)

Tips To Take Care Of Your Nails During Holi: होली भारत में खेले जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक होता है। इसमें मुख्य रूप से रंगों का प्रयोग होता है। इसलिए होली को रंगों का त्यौहार कहते हैं। परंतु रंगों का इस्तेमाल करते समय अपने बाल, त्वचा इत्यादि का भी अच्छे से ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में कई बार रंग खेलते समय नाखूनों में रंग इत्यादि फंस सकते हैं। जो कि आपके नाखूनों पर इंफेक्शन कर सकते हैं या उनको खराब कर सकते हैं। ऐसे में इन टिप्स को अपनाकर आप होली के समय अपने नाख़ून को खराब होने से बचा सकते हैं

Advertisment

Holi Nail Care: होली के समय ऐसे ध्यान रखें अपने नाखूनों का

1. अपने नाखूनों के ऊपर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं 

अपने नेल आर्ट या फिर एक्सटेंशन को बचाने के लिए होली के समय आप दो या फिर दो से ज्यादा लेयर्स ट्रांसपेरेंट नेल पेंट की कोटिंग लगा सकते हैं। एक बार वह कोटिंग सूख जाए तो उसे आप क्यूटिकल तेल, वैसलीन, ऑलिव ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल से भी कोट कर सकते हैं। होली सेलिब्रेशंस के बाद आप उसे एसीटोन या फिर नेल पेंट रिमूवर से भी हटा सकते हैं।

Advertisment

2. मॉइश्चराइज करें

अपने नाखूनों का ध्यान रखने के लिए उसे क्यूटिकल तेल से मॉइश्चराइज करें। सिर्फ नाखूनों को ही नहीं बल्कि नाखूनों के आसपास के एरिया को भी मॉइश्चराइज करें। इससे सिर्फ आपके नाखून ही नहीं आपके नाखूनों के आसपास का जो एरिया है वह भी सेफ रहेगा। जिससे आपका नेल आर्ट हेल्दी और इंटैक्ट रहेगा।

3. नाखूनों को छोटा रखें

Advertisment

होली के समय में आप यह कोशिश करें कि आपका जो नाखून है वह छोटा रहे जिससे सरफेस एरिया जो कि होली के वक्त कलर के पिगमेंट से एक्सपोज्ड होगा वह कम रहे या फिर छोटा रहे। शार्टर नेल्स के टूटने का भी खतरा बड़े नाखूनों से कम होता है। इससे होली के वक्त आपको अपने नाखूनों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

4. ग्लव्स पहने

होली के दौरान यदि आपको अपने नेल आर्ट या फिर मैनीक्योर की चिंता हो रही हो तो ग्लव्स पहने। ग्लव्स पहनने से आपके हाथ और नेल्स होली के रंगों से प्रोटेक्टेड रहेंगे जिससे आपको अपने नाखूनों की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। यह बहुत प्रैक्टिकल सॉल्यूशन है होली के वक्त अपने नाखूनों को बचाने के लिए।

5. स्टेंस को अच्छे से हटाएं

यदि प्रिकॉशन लेने के बाद भी आपके नेल आर्ट पर किसी प्रकार का भी स्टेन लग जाता है तो आप उन कलर्स स्टेंस को नेल पॉलिश रिमूवर या फिर जेंटल नेल क्लींजर से रिमूव करके हटा सकते हैं।

होली नाख़ून Holi Nail Care
Advertisment