/hindi/media/media_files/2025/04/04/4BMpC0ov9CuET2hDZIJp.png)
Photograph: (freepik)
Get Rid Of Facial Oil, Follow These 6 Easy Tips: अगर आप अच्छे से अपना फेस वॉश करते है उसके बाद भी आपकी स्किन डल और ऑयली हो जाती है, तो समझ लीजिए कि आपकी स्किन ऑयली है। चेहरा पर बार-बार ऑयली होने के कारण लोगों को पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और पोर्स के बड़े होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। यह समस्या गर्मियों में और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है इसे ठीक किया जा सकता है। बस कुछ आसान घरेलू उपायों और स्किन केयर हैबिट्स को लाइफस्टाइल में अपनाकर आप अपनी ऑयली स्किन से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।
चेहरे के ऑयल से पाएं छुटकारा अपनाएं ये 6 आसान टिप्स
1. चेहरे को कम से कम दिन में 2-3 बार धोएं
अगर आप ऑयली स्किन वालों की कैटेगरी में आते है तो फिर आपके लिए चेहरे की सफाई बहुत जरूरी है। आपको दिन में 2-3 बार माइल्ड फेसवॉश से अपना चेहरा धोना चाहिए ताकि आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल और धूल साफ हो जाए।
2. फेस पर टोनर का इस्तेमाल करें
फेस वॉश करने के बाद आपको अपने चेहरे पर ऐस्ट्रिंजेंट या नेचुरल टोनर जैसे, गुलाब जल का प्रयोग करना चाहिए। इससे आपके पोर्स टाइट होते हैं और स्किन का ऑयल बैलेंस रहता है। टोनर के इस्तेमाल से चेहरे की चिपचिपाहट भी कम होती है।
3. चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं
हफ्ते में कम से कम दो बार अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी जरूर लगाएं यह फेस से ऑयल को कंट्रोल करने में कारगर होता है। आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा ऑयल फ्री और फ्रेश फील करता है।
4. ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र लगाएं
ऑयली स्किन वालो को हमेशा अपनी स्किन पर मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ऑयली स्किन वालो को भी मॉइश्चराइजेशन की ज़रूरत होती है। इसके लिए आप ऑयल-फ्री या फिर जेल-बेस्ड मॉइश्चराइज़र ही चुने क्योंकि यहीं आपके लिए बेस्ट होते है।
5. हेल्दी डाइट फॉलों करें
अपने लाइफस्टाइल को बदले और हेल्दी डाइट को फॉलों करें। ज्यादा तेल और मसालेदार चीजों का सेवन करने से बचें। हरी सब्ज़ियां, फल और भरपूर पानी पीए यह आपकी स्किन को हेल्दी बनाते हैं और ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करते हैं।
6. चेहरे को बार-बार न छूए
अपने चेहरे को बार-बार छूने की आदत को बंद कर दें, क्योंकि हमारे हाथ हमेशा साफ नहीं रहते हैं। हाथों में मौजूद बैक्टीरिया हमारी स्किन पर जाकर ऑयल और पिंपल्स को बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमें अपनी त्वचा को ऑयल फ्री रखने के लिए चेहरे को हाथों से छूने से बचना चाहिए।