Advertisment

Kiwi: ग्लोइंग फेस के लिए ऐसे करें कीवी का इस्तेमाल

अपने फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई सारे कैमिकल भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो फेस को कुछ समय के लिए ग्लो देते हैं लेकिन बाद में इनके अनेक साइड इफेक्ट्स होंते हैं। आइये जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए कीवी का इस्तेमाल कैसे करें।

author-image
Priya Singh
New Update
Kiwi For Face

Use Kiwi Like This For Glowing Face (Image Credit- Freepik)

Use Kiwi Like This For Glowing Face: अपने फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई सारे कैमिकल भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो फेस को कुछ समय के लिए ग्लो तो देते हैं लेकिन बाद में इनके अनेक साइड इफेक्ट्स होंते हैं। जिसके कारण फेस की स्किन में कई सारी समस्याएं हो जाती हैं जिनके इलाज के लिए भागना पड़ता है। कीवी का इस्तेमाल ज्यादातर लोग खाने के लिए करते हैं यह शरीर के लिए बहुत ही फायदेमदं होती है। कीवी फल विटामिन सी और ई से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। आइये जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए कीवी का इस्तेमाल कैसे करें।

Advertisment

ग्लोइंग फेस के लिए ऐसे करें कीवी का इस्तेमाल

फेस पर ग्लो लाने के लिए आप कीवी को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- फेस मास्क के रूम में, फेस स्क्रब बनाकर या कीवी फेस मिस्ट बनाकर तो आइये जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल-

1. कीवी फेस मास्क

Advertisment

सामग्री: 1 पकी कीवी, 1 बड़ा चम्मच सादा दही, 1 चम्मच शहद

कैसे तैयार करें

कीवी को छीलकर मैश करके मुलायम पेस्ट बना लें। एक छोटे कटोरे में, मैश की हुई कीवी को दही और शहद के साथ मिलाएं। एक समान पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिलाएं।

Advertisment

कैसे लगायें

अपना चेहरा साफ करें और थपथपा कर सुखा लें। कीवी मास्क को आंखों के क्षेत्र से बचते हुए अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। मास्क को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इस दौरान कीवी में मौजूद विटामिन आपकी त्वचा पर काम करेंगे और एक स्वस्थ चमक प्रदान करेंगे।  मास्क सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। अपने चेहरे को साफ तौलिए से धीरे से थपथपाकर सुखाएं। अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए अपना नियमित मॉइस्चराइजर लगाएं।

2. कीवी फेस स्क्रब

Advertisment

सामग्री: 1 पकी कीवी, 1 बड़ा चम्मच दलिया, 1 चम्मच नारियल तेल

कैसे तैयार करें

कीवी को छीलकर अच्छी तरह मैश कर लें।  गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए मसले हुए कीवी को दलिया और नारियल तेल के साथ मिलाएं। 

Advertisment

कैसे लगायें

इस स्क्रब से अपने नम चेहरे पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। शुष्क या परतदार त्वचा वाले क्षेत्रों पर ध्यान दें। स्क्रब को 5-10 मिनट तक लगा रहने दें। इससे पोषक तत्व आपकी त्वचा में प्रवेश कर पाते हैं। अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें, यह सुनिश्चित कर लें कि सारा स्क्रब निकल गया है। एक साफ तौलिये से अपने चेहरे को धीरे से थपथपाकर सुखाएं। जलयोजन बनाए रखने के लिए हल्का, गैर-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र लगाएं।

3. कीवी फेस मिस्ट

Advertisment

सामग्री: 1 पकी कीवी,  1/2 कप आसुत जल, 

कैसे तैयार करें

कीवी को छीलकर काट लें। कीवी स्लाइस को आसुत जल के साथ तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक चिकना मिश्रण न मिल जाए। किसी भी गूदे को हटाने के लिए मिश्रण को छान लें, जिससे आपके पास एक स्पष्ट तरल रह जाएगा।

Advertisment

कैसे लगायें

कीवी युक्त पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें।इस कीवी मिस्ट को पूरे दिन अपने चेहरे पर स्प्रे करें। यह न केवल आपकी त्वचा को तरोताजा करता है बल्कि प्राकृतिक चमक भी प्रदान करता है।

याद रखें हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है, इसलिए किसी भी नई सामग्री को अपने चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है।

Kiwi
Advertisment