Potato Juice Benefits: आलू हमारे रोज के खाने में होता है। पर आलू ज्यादा खाना हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं है। आलु हम ज्यादा खा नही सकते पर आलू का रस हमारे त्वचा के लिए बहुत ही उपकारी है। इसे चहरे पर लगाने से चहरे में एक अलग ही निखार आता है।
5 फायदे आलू का रस चेहरे पर लगाने से
1. चहरे पर निखार लाना
आलु के रस में उपस्थित विटामीन सी चहरा को उज्ज्वल बड़ता है। चहरे से दाग हटाने में भी यह सहायता करता है। आप एक आलू को छील कर उसे अच्छे से पीस कर रस निकाल लिजिए और उसे चहरे पर लगाइए।
2. डार्क सर्कल्स हटाता है
आलु के रस में जो ब्लीचिंग पावर है उससे यह आंखों के नीचे का डार्क सर्कल कम करने में सहायता करता है। इससे आंखें फूले–फूले नहीं दिखते।
3. टेन और पिंपल्स हटाता है
आलु के रस में कम मात्र में एसिड रहित है जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे से टेन दूर करने में मदद करता है। यह चेहरे को ऑयली नहीं होने देता जिससे चेहरे में पिंपल्स की समस्या कम होता है।
4. चेहरे में बुढ़ापा नही आने देता
आलु के रस में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी चेहरे में झूरिया आने से रोकता है और चेहरे से स्ट्रैस दूर करता है। इसे इस्तेमल करने से आप का चेहरे में बुढ़ापा जल्दी नहीं आयेगी और ये आपका स्किन को सुंदर बनाए गा।
5. चेहरे को साफ बनाता है
आलु के रस को रोज इस्तेमाल करने से आपकी स्किन से दाग दूर हो जायेगा और अपके स्किन बहुत ही साफ और ग्लोइंग हो जायेगा। आलु के रस में पानी और न्यूट्रिएंट्स होने के कारण यह चहरे को हाइड्रेट रखता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसे रोज इस्तेमाल किजिए। इससे आप अच्छा फल पाएंगे। यह चेहरे से डब्बे दूर करता है और स्किन को स्मूद बनता है। अगर आप भी एक ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाना चाहते हैं तो आलु के रस को रोज इस्तेमाल किजिए।