Inspiring Movie: 5 फीमेल बायोग्राफी जो हर महिला को देती है प्रेरणा

फीमेल सेंट्रिक मूवीज़ भी आजकल काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आईए जानते हैं 5 बेस्ट ऐसी फीमेल सेंट्रिक प्रेरणादायक मूवीज़ जो कि असल जिंदगी पर आधारित है। जिन्हें देखकर उत्साह और सीख जरूर मिलेगी।

author-image
Anshika Pandey
New Update
5 Best Female Inspiring Biography Movies

(Image Credit: Pinterest)

5 Best Female Inspiring Biography Movies: बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी मूवीज़ बनी है जो कि प्रेरणादायक और मोटिवेशन से भरपूर होती है पर मूवीस में असली मोटिवेशन तब आता है जब हमें यह पता चलता है कि मूवी एक असल जिंदगी पर आधारित है। ऐसी फीमेल सेंट्रिक मूवीज़ भी आजकल काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आईए जानते हैं 5 बेस्ट ऐसी फीमेल सेंट्रिक प्रेरणादायक मूवीज़ जो कि असल जिंदगी पर आधारित है। जिन्हें देखकर उत्साह और सीख जरूर मिलेगी।

5 बेस्ट फीमेल बायोग्राफी जो हर महिला को देती है प्रेरणा 

1. Neerja

Advertisment

5 सितंबर 1986 को भारतीय एयरप्लेन को कराची, पाकिस्तान में हाईजैक कर लिया गया था। जिसके दौरान उनमें कई सारे भारतीय नागरिक, विदेशी यात्री और केबिन क्रु फस गए थे। जिसमें नीरजा नाम की एयर होस्टेस ने अपनी जांबाज़ी और हिम्मत से कई सारे लोगों की जान बचाई थी। उस दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस मूवी में उनकी पर्सनल कहानी के बारे में भी बताया गया है यह मूवी काफी प्रेरणादायक है। 

2. Mary Kom 

मणिपुर की जन्मी मैरी कॉम भारत की ओलंपिक बॉक्सर हैं। वह इकलौती महिला है जिन्होंने 6 बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का रिकॉर्ड बनाया है। उनके पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ और स्ट्रगल पर बेस्ड यह मूवी काफी इंस्पायरिंग है। इसमें उनके बॉक्सिंग के शुरुआती करियर और फिर उनके कम बैक को काफी अच्छी तरीके से दिखाया गया है उनका किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है। 

3. Gunjan Saxena 

फ़्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना जो की वायु सेवा अधिकारी और एक हेलीकॉप्टर पायलट भी रह चुकी है जिन्होंने कारगिल युद्ध में भी अपना योगदान दिया है। उनकी जिंदगी पर बनी यह फिल्म जिसमें जानवी कपूर ने उनका किरदार निभाया है बहुत अधिक इंस्पायरिंग है। उनके करियर की शुरुआत और उनका स्ट्रगल बखूबी दिखाया गया है। 

4. Dangal

Advertisment

यह मूवी अपने समय के शौकिया पहलवान रहने वाले महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियां जिन्हें फोगाट सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है उन पर आधारित है। महावीर सिंह फोगाट ने अपनी बेटियों के हुनर को जिस तरह निखारा है वह काबिले तारीफ है जिसे इस फिल्म में दिखाया गया है यह मूवी एक मस्ट वॉच है। 

5. Thalaivi 

जय ललिता जो कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री, एक राजनीतिज्ञ और अभिनेत्री रह चुकी हैं उनके जीवन पर बनी है। इस मूवी में उनके अभिनेत्री बनने से लेकर एक राजनीतिज्ञ बने तक की कथा दिखाई गई है। जिसे बहुत खूबसूरत तरीके से गढ़ा गया है। यह मूवी काफी प्रेरणादायक है।

movies Biography