Advertisment

Foreplay And Sex: 5 फोरप्ले आईडिया जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाएंगे

सेक्स आपको इनर सेटिस्फेक्शन देता है और रिलैक्स कर देता है पर बेहतर सेक्स एक्सपीरियंस के लिए यह जरूरी है कि हम हमारी और अपने पार्टनर की बॉडी को इसके लिए तैयार करें। आइए आज के इस हैल्थ ब्लॉग में जानते हैं 5 फोरप्ले आईडिया-

author-image
Vaishali Garg
06 Dec 2022
Foreplay And Sex: 5 फोरप्ले आईडिया जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाएंगे

Foreplay And sex

Foreplay And Sex: सेक्स आपको इनर सेटिस्फेक्शन देता है और रिलैक्स कर देता है पर बेहतर सेक्स एक्सपीरियंस के लिए यह जरूरी है कि हम हमारी और अपने पार्टनर की बॉडी को इसके लिए तैयार करें ताकि एक आनंददायक समय पा सकें इसी के लिए आपको फोरप्ले का उपयोग करना चाहिए क्योंकि हमारी बॉडी हर समय सेक्स के लिए तैयार नहीं रहती इसके लिए आपको पहेल अपनी पार्टनर को सेक्स के लिए उतेजित करना होगा ताकि उसका मस्तिष्क उसे सेक्स के लिए तैयार करे। तो आइये जानते है ऐसी 5 फोरप्ले टिप्स जो आपकी sex लाइफ को बूस्ट करेंगे।

Advertisment

5 foreplay tips that can boost your sex Life 

1. सॉफ्ट टच (soft touch)

अपनी सेक्स सेटिस्फेक्शन के लिए आपको जल्दी नहीं करनी चाहिए इसके लिए आराम से अपनी पार्टनर को सॉफ्ट टच दे ताकि उसे अपने ब्रेन से सेक्स सिगनल्स मिल सकें और वो सेक्स के लिए तैयार हो सकें।आप उसके बॉडी में ब्रेस्ट और कुछ अंगो को कोमल हांथों से छुएं ताकि वो उतेजित हो जाएं।

Advertisment

2. हगिंग (hugging)

सेक्स में जल्दी ना करते हुए आप अपनी पार्टनर को तैयार करने के लिए हगिंग को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।आप उसे हग करके अपना टच दे जिससे वो आपकी तरफ तेजी से अट्रैक्ट हो जाए।

3. किसिंग (kissing)

Advertisment

आप फोरप्ले के लिए किसिंग का भी उपयोग कर सकते है यदि आपके पार्टनर को यह पसंद है तो आपको यह जरूर करना चाहिए इससे वो ज्यादा अच्छा महसूस कर सकते हैं और ज्यादा देर तक सेक्स के लिए राजी हो सकते हैं।

4. बिल्कुल ना करें जबरदस्ती

कई बार खराब मूड और ज्यादा थकान कि वजह से आपका टच ज्यादा काम नहीं कर पाता ऐसे समय में आप और भी कई रास्ते अपना सकते है आप उनसे इस बारे में बात करें और सॉफ्ट टच का इस्तेमाल करें।और बिल्कुल ना करें जबरदस्ती क्यूंकि जबरदस्ती करके आप सेटिस्फाइड नहीं हो पाएंगे।

Advertisment

5. हर बार अपनाएं कुछ नया

देखिए यदि आप अपनी पार्टनर को एक ही तरीके से टच करते हैं या फिर कुछ ही अंगो में टच करते है तो हर बार की तरह वे जल्दी उतेजित नहीं होंगी और यह एक आम बात है ऐसे समय में आप उसे कमर और उसके नीचे के अंगो में छू कर उन्हें दोबारा उतेजित कर सकते हैं।

तो ये थे कुछ फोरप्ले जिनसे आप अपनी सेक्स लाइफ को बूस्ट कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment