Advertisment

Haldi Outfit Ideas : हल्दी पर पहनें यह 5 ड्रेस, नहीं हटेगी किसी की नजर

शादियों का सीजन आ रहा है और ऐसे में एक सवाल जो सभी के दिमाग में रहता है वह है कि शादी के अलग-अलग फंक्शंस में कौन से कपड़े पहने। आइए देखते हैं कौन से पांच प्रकार के ड्रेस हैं जो पहन सकते हैं हल्दी के फंक्शन पर, इस फीचर्ड ब्लॉग के द्वारा।

author-image
Aastha Dhillon
21 Dec 2022
Haldi Outfit Ideas : हल्दी पर पहनें यह 5 ड्रेस, नहीं हटेगी किसी की नजर

Haldi Outfit Ideas

Haldi Outfit Ideas: शादियों का सीजन आ रहा है और ऐसे में एक सवाल जो सभी के दिमाग में रहता है वह है कि शादी के अलग-अलग फंक्शंस में कौन से कपड़े पहने। यूं तो पुराने फैशन के विभिन्न कपड़े मार्केट में मौजूद है परंतु दिमाग में हमेशा एक नए प्रकार की ड्रेस को पहनने का ख्वाब ही चलता रहता है। 

इन सभी फंक्शन का अपने आप में एक अलग महत्व रहता है, तो हर फंक्शन पर एक नए प्रकार की ड्रेस और एक डिफरेंट लुक जरूरी हो जाता है। हल्दी शादी के लिए एक अहम फंक्शन(function) है तो आइए देखते हैं हम कौन से पांच प्रकार के ड्रेस  पहन सकते हैं हल्दी के फंक्शन पर, इस फीचर्ड ब्लॉग के द्वारा।

Advertisment

5 haldi outfit ideas for bride 

1.साड़ी 

हल्दी सेरेमनी के मौके पर साड़ी सबसे बेस्ट और सिंपल आउटफिट है। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी के मौके पर पीले रंग की सिंपल साड़ी पहनी। इसके साथ उन्होंने प्लेन ही ब्लाउज भी पहना। नेहा ने अपने लुक को सिंपल ही रखा था। हालांकि आप सिंपल साड़ी के साथ हैवी लुक भी कैरी कर सकते हैं।

Advertisment

2.अनारकली

अगर आप दुल्हन की बहन हैं और आपके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में आप हल्दी सेरेमनी के लिए कपड़े भी ऐसे ढूंढ रही हैं जो हल्के फिल्के और साधारण हं तो अनारकली आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

3.फ्लेयर लहंगा

Advertisment

आजकल इस तरह का मल्टी-कलर का लहंगा काफी चलन में नजर आ रहा है। इस तरह का लहंगा आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। अगर आप पतली और लंबी हैं तो ऐसा लहंगा आप पर सूट करेगा।

4.मल्टी-कलर लहंगा

इस तरह के लहंगे एवरग्रीन होते हैं। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे आपके बॉडी शेप के लिए परफेक्ट रहेंगे। ज्वेलरी के लिए आप फ्लोरल वर्क को चुन सकती हैं।

5.स्मार्ट स्कर्ट लुक

पीले रंग की लॉन्ग स्कर्ट को किसी रंग- बिरंगे या प्लेन क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ पेयर किया जा सकता है। ये लुक हल्दी सेरेमनी में आपको कूल बनाएगा। अगर आप क्रॉप टॉप नहीं पहनना चाहते तो इस पर पैपलम ब्लाउज या केप स्टाइल को भी ट्राय कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment