Advertisment

Perfect Body Fashion Hacks: इन फैशन टिप्स की मदद से आपकी बॉडी दिखेगी परफेक्ट

author-image
Swati Bundela
New Update
katrina kaif birthday

हर कोई अपने कपड़े को इस तरह से डिजाइन और इस तरह से कैरी करना चाहता है जिससे उनकी बॉडी एकदम परफेक्ट नजर आए। अपनी बॉडी को परफेक्ट लुक देने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ड्रेसअप करना होता है। अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ड्रेसअप होने से आप और ज्यादा स्टाइलिश नजर आते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैशन हैक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बॉडी को परफेक्ट लुक दे सकते हैं।

Advertisment

1. ब्लैक है आपका गो टू कलर

डार्क शेड के कपड़े आपको स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। अगर आप ब्लैक कलर चूज़ करती है तो यह आपको स्लिम और प्रेजेंटेबल दिखाता है। अपनी नेचर के हिसाब से ब्लैक कलर स्लिम माना जाता है। इसलिए अगर आप अपने आपको एक सिल्म और परफेक्ट लुक देना चाहते हैं तो ब्लैक हमेशा आपके काम आएगा। बस आपको आपनी वेस्ट लाइन के हिसाब से अपनी ड्रेस का साइज चुनना है।

2. अधिक टाइट कपड़े ना पहनें

आपको हमेशा ऐसे कपड़ों को चुनना चाहिए जो आपको कंफर्टेबल फील कराएं। अधिक टाइट कपड़े पहनने से आप हर वक्त अनकंफर्टेबल महसूस करेंगे। आपको अपनी फिटिंग के हिसाब के कपड़े पहनने चाहिए लेकिन ध्यान रहे के कपड़े टाइट नहीं होने चाहिए। ज्यादा फिट कपड़े पहनने से आपका बॉडी फेट ज्यादा दिखता है और शरीर का परफेक्ट बैलेंस लुक खराब होता है।

3. आउटफिट के साथ पहने एक्सेसरीज

आउटफिट के साथ एक्सेसरीज पहनना आपके लुक को और भी डिटेल्स देता है। साथ ही सिंपल और एलिगेंट एक्सेसरीज पहनने से वह लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करते हैं। अपनी आउटपुट के साथ हमेशा लाइट एक्सेसरीज को चुने। आप ब्रेसलेट, बेल्ट, हैंडबैग, पेंडेंट आदि अपने लुक के साथ अपना सकते हैं।

4. कपड़े का फैब्रिक ध्यान से चुने

अपने लुक के साथ साथ ध्यान दें कि आप कपड़े का फैब्रिक ध्यान से चुने क्योंकि यह आपके लुक को बल्कि और स्लिम दिखाने में मददगार हो सकता है। अगर आप खुद को स्लिम लुक देना चाहते हैं तो आप को वूल, कॉटन, डेनिम, सिल्क आदि फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही वेलवेट, सैटिन, मैटेलिक, लेदर आदि जैसे फैब्रिक आपके लुक को बल्कीनेस देते हैं।

5. पेटर्न्स से पड़ता है लुक में फर्क

अगर आप प्रिंटेड की जगह अपने लुक में पेटर्न्स डिजाइन कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लुक में बहुत फर्क डालता है। पेटर्न्स आपको स्लिम दिखाने में मदद करते हैं साथ ही यह आपको हाईटेड लुक देते हैं। अगर आप अपने बैली फैट को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हॉरिजॉन्टल पैटर्न कपड़ों का इस्तेमाल करें।

fashion hacks
Advertisment