Advertisment

Dark Lips Home Remedies:पाएं डार्क लिप्स से छुटकारा इन 5 घरेलू उपाय से

एलोवेरा हमारी स्किन के लिए रामबाण की तरह काम करता है। एलोवेरा जेल आपके स्किन में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Dark Lips remedies

Home Remedies For Dark Lips

Home Remedies For Dark Lips: आपने ऐसे कई लोगों को देखे होंगे जिनके होठों का रंग धीरे धीरे कला होने लग गया। लोग समझते है की होठ काले सिग्रेटे पिने से या किसी तरह का नाशा करने की वजह से होते है मगर कुछ लोग कहते है की वह किसे तरह का स्मोक नहीं करते फिर भी उनके होठ काले होने लगे है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि आपकी बॉडी के अंदर विटीमिन की कमी हो जाती है या फिर आप अपने होठों की केयर नहीं करते।

Advertisment

जब आपको एहसास होता है तब आप महंगे महंगे ट्रीटमेंट करने लगते है। हम आपको बताएंगे कुछ इसी टिप्स के बारे में जो आपकी मदद करेंगे आपके होठों का गुलाबी रंग वापिस लाने में और उन्हें सॉफ्ट बनाने में। तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं डार्क लिप्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय।


Advertisment



5 Home Remedies For Lightening Your Dark Lips

Advertisment

1. चीनी स्क्रब: चीन की मदद से आप स्क्रब तैयार कर सकते हैं। आपको एक चम्मच चीनी में कुछ बूँद नारियल ऑयल या ओलिव ऑयल ऐड करना है और 5 मिनट अपने होटों पर सर्कुलर मोशन में अप्लाई करें और बाद में किसी कपडे की मदद से उसे साफ़ कर लें। ऐसा करने से आपके होठों का कालापन हट जायेगा।

2. बादाम तेल: बादाम के तेल के अंदर ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। दो बूँद बादाम तेल को अपनी उँगलियों पर लेकर अपने होठों पर मसाज करें, फिर उस ऑयल को पूरी रात अपने होठों पर रहने दें।

3. रोज़ वॉटर: रोज़ वॉटर का इस्तेमाल आपको बहुत सी स्किन प्रोब्लेम्स होने से बचता है। रोजवॉटर हमारी स्किन को मेंटेन रखता है। यह आपके होठों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से होठ सॉफ्ट रहते है।

Advertisment

4. एलोवेरा : एलोवेरा हमारी स्किन के लिए रामबाण की तरह काम करता है। एलोवेरा जेल आपके स्किन में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके अंदर एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जो आपके होठों को काला होने से बचाते है।

5. वेसिलीन और हल्दी : वेसिलीन जेैली और हल्दी आपकी लिप्स की डार्कनेस रिमूव करने में बहुत ही फ़ायदेमन्द सावित होता है। वेसिलीन जेैली के अंदर थोड़ी सी हल्दी मिक्स करके अपने होठों पर डेली लगाने से होठों की काली परत हट जाएगी।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

home remedies Lips Home Remedies For Dark Lips Dark Lips
Advertisment