Winter Lip Care: सर्दियों में फटे होठों की देखभाल के 5 तरीके
सर्दियों का मौसम हमारे स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए भी काफी परेशानियां लाता है। सर्दियों के मौसम में हमारे होंठ भी काफी प्रभावित होते हैं। क्योंकि इस मौसम में त्वचा और होठों पर रूखापन बहुत अधिक होता है तो इसलिए सर्दियों में त्वचा और होठों को खास देखभाल की जरूरत होती है।
Dry Lips in Winter: सर्दियों में होठों की नमी प्रभावित होती है और होंठ ड्राई हो जाते हैं, जिस कारण उन पर पपड़ी आने लगती है, उनका रंग काला पड़ने लगता है और कुछ गंभीर स्थिति में तो खून भी आता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 तरीकों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप सर्दियों में अपने होठों को कोमल बना सकते हैं।
1. फटे होठों पर नारियल तेल का प्रयोग
नारियल तेल होठों को प्राकृतिक नमी पहुंचाता है। नारियल तेल के इस्तेमाल से होंठ ड्राई नहीं होते हैं और इसके रेगुलर इस्तेमाल से होठों की टैनिंग भी खत्म होती है और वह गुलाबी बनते हैं। सर्दियों में फटे होठों की समस्या से बचने के लिए आपको रेगुलर नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
2. बादाम का तेल है फायदेमंद
बादाम का तेल सर्दियों में होठों पर लगाने से बहुत लाभ मिलता है। यह तेल होठों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है साथ ही उनका कालापन दूर कर होठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। बादाम तेल में कुछ बूंद नींबू रस की मिलाकर होठों पर लगाएं। थोड़ी देर में पानी से धो लें।
3. शहद का प्रयोग करें
सर्दियों में होठों पर शहद का प्रयोग करना बहुत फायदेमंद होता है। शहद लगाने से फटे होठ ठीक होते हैं और ड्राईनेस की समस्या भी दूर होती है। शहद से होठों का कालापन दूर होता है और होंठ गुलाबी बनते हैं।
4. पर्याप्त पानी पिएं
सर्दियों में अक्सर डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। क्योंकि इस दौरान हमें प्यास का एहसास नहीं होता है जिस कारण हम कम पानी पीते हैं। कम पानी पीने की वजह से होंठ पर ड्राइनेस आती है और वह फटने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप सर्दियों में भी अपना हाइड्रेशन मेंटेन रखें और दिन भर में 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं।
5. गुलाब
होठों पर गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल करना भी काफी फायदेमंद होता है। गुलाब की पत्तियां होठों को पोषण देती है और उन्हें मुलायम, गुलाबी और हाइड्रेट रखने में मदद करती है। होठों पर गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल करने के लिए आप रात भर 5 से 6 गुलाब की पत्तियों को दूध में भिगोकर रख दें। सुबह इन पत्तियों को मैश करके अपने होठों पर थोड़ी देर के लिए लगा कर रखें, उसके बाद सादे पानी से धो ले।