5 Things You Should Never Say To your Partners: प्यार जितना मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी होता है। यही वजह है कि रिश्ता चाहे कितना भी पुराना क्यों ना हो लेकिन कुछ बातों को लेकर ध्यान ना दिया जाए तो यह धीरे-धीरे रिश्ता टूटने पर आ जाता है। ऐसे में आज हम बता रहे हैं उन पांच बातों के बारे में जिन्हें रिलेशनशिप में रहकर अपने पार्टनरर्स से कभी भी एक-दूसरे से नहीं कहना चाहिए।
जानिए कौन सी ऐसी पांच बातें है जो अपने पार्टनरर्स से कभी नहीं कहना चाहिए
1.रिलेशनशिप में रहकर अपने पार्टनर को आई हेट यू नही कहना चाहिए
गुस्सा चाहे जितना मजूबत क्यों ना हो लेकिन ये तीन शब्द रिश्तो में दरारा डाल देता हैं। गलती से भी ना कहें यह सारी बातें। ये शब्द इमोशन को इतनी बुरी तरह से हर्ट कर देती है। उसके बाद आप चाहे कितना भी सॉरी क्यों न बोलते रह जाएं, लेकिन ये शब्द कभी भी आपके पार्टनर के दिमाग़ से और दिल से नहीं निकल सकता है। इसके वजह से दोनों के रिश्ते पर बनी विश्वास को भी कम कर देता है।
2.मेरा बिना कुछ नहीं कर सकते/सकती है
मजाक में अगर यह शब्द कहा जाए तो ठीक है, लेकिन बार-बार इन शब्दों को दोहराना अच्छा नही हैं। वह भी तब जब आप पार्टनर की किसी चीज में बार-बार मदद कर रहे हों। शायद आपको नही पता यह बाते पार्टनर के सेल्फ रिस्पेक्ट को हर्ट कर सकती है। फिर ऐसा लगेगा की जैसे उनकी जिंदगी में आपका होना प्यार नहीं बल्कि उन पर एहसान की तरह है। जिस वजह से वे अगली बार परेशानी में होकर भी आपसे मददत नही मांगे जिसे रिश्ते में दरार भी आ सकती है।
3. एक्स की याद आ गई
प्यार से बना रिश्ता किसी के लिए भूल पाना आसान नहीं होता है। पर जब आप नए रिश्ते में आते हो उसके के बाद आपको अपने प्रेजेंट पर फोकस करना चाहिए ना की पास्ट को, पास्ट को पास्ट ही रहने देना चाहिए। बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड आपने प्रेजेंट रिलेशनशिप के बारे में बात करना चाहिए। कभी कभी अगर आपके प्रेजेंट पार्टनर की कोई पॉजिटिव बात आपको आपके एक्स की याद दिलाए तो यह बाते नही बताना। एक्स को भुलाना और उसके बारे में बात ना करना ही अच्छा होता हैं।
4. हमेशा रोते क्यों रहते/रहती हो
जिस तरह से लोग आसानी से अपनी खुशी सबके साथ शेयर कर लेते हैं।पर अपने दुखों और परेशानियों को शेयर नही कर पाते हैं। ऐसे में अगर आपका बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड आपसे अपनी परेशानी शेयर कर रहा है चाहे वह कितनी भी बार क्यू ना हो लेकिन गलती से भी यह मत कहें की 'तुम्हारे साथ ही ऐसा क्यों होता है' या 'तुम तो हमेशा रोते/रोती रहती हो'। ऐसा करना उनकी फीलिंग्स को बुरी तरह हर्ट करे देंगे और आपसे दूर हो जाएंगे।
5.वह लड़का/लड़की कितनी हॉट है
रिलेशनशिप में आए हैं तो आपका फोकस सिर्फ अपने पार्टनर पर होना चाहिए ना कि इधर-उधर किसी और पर। कोई लड़का या लड़की कितना भी हॉट क्यों ना हो, उन्हें घूरने या उनके बारे में बात करना पार्टनर्स के लिए अच्छा नही होता हैं। बेहतर यही होगा की आप अपने लव्ड पर ध्यान दें।