Advertisment

Relationship: कर रहे हैं रिलेशनशिप में ये गलतियां, तो हो जाएं अलर्ट

रिलेशनशिप में कपल्स अक्सर एक दूसरे से बातों को छुपाने लगते हैं। वे एक दूसरे से बहुत सी चीजें शेयर नहीं करते हैं जिससे उनके बीच अक्सर तनाव और गुस्सा भी बढ़ता है और भविष्य में बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Relationship

If You Are Also Doing These Mistakes In Relationship Then Be Alert ( Image Credit - A.P.A. )

Relationship: कपल्स अक्सर अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं। प्यार और अपनेपन के साथ-साथ वे ऐसी बहुत सी चीजें करते हैं जिससे उनका रिलेशन मजबूत बना रहे। लेकिन कभी कभी वो अपने रिलेशन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और कुछ बातें एक दूसरे से छुपाने लग जाते हैं जिसके चलते उनका रिश्ता कमजोर होने लगता है और कभी कभी तो टूटने की कगार पर भी आ जाता है। अक्सर रिलेशनशिप में हमारी कुछ गल्तियाँ (Mistakes) हमारे रिलेशन को खराब कर देती हैं।

Advertisment

जानिए रिलेशनशिप में क्या गल्तियाँ नहीं करनी चाहिए 

1. पार्टनर के लिए समय निकालें

आज की बिजी लाइफ़स्टाइल में लोग  एक दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पाते। लोग अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि वे अपने पार्टनर को टाइम नहीं दे पाते हैं। जो उनकी पर्सनल लाइफ में दूरियां आने का एक बहुत बड़ा रीज़न है। इसलिए अपने बिजी शेड्यूल में से अपने पार्टनर के लिए रोज़ थोड़ा टाइम ज़रूर निकालें।

Advertisment

2. छोटी चीजों में खुशी तलाशें

अपनी लाइफ में खुश होने के लिए किसी स्पेशल ओकेजन और बिग सरप्राईज का वेट न करें बल्कि छोटी छोटी चीज़ों में खुश होना सीखें। आप अपने पार्टनर को एक रोज़ और चॉकलेट जैसे छोटे छोटे और स्पेशल सरप्राईज देकर भी उन्हें ख़ास फील करा सकते हैं।

3. अपशब्दों से दूर रहें

Advertisment

डेली लाइफ में आर्गुमेंट्स और गुस्से में अपने पार्टनर के लिए अपशब्दों का प्रयोग न करें।इससे आपके पार्टनर को ठेस पहुंच सकती है। अपनी आपसी लड़ाई के बीच आपके बोले गए अपशब्द आपके पार्टनर का दिल दुखा सकते हैं, जिसकी वजह से आपके रिलेशन पर इफ़ेक्ट पड़ सकता है।

4. पुरानी बातों को न दोहराए

अपनी लाइफ में गलतियां सभी करते हैं, आपके पार्टनर से भी हुई होंगी ।पुरानी बातों को लेकर अपने पार्टनर को ताना नहीं मारना चाहिए। ऐसा करके आप अपने पार्टनर को हर्ट करते हैं, ऐसा करके आप अपने रिलेशन को खुद ही वीक करते हैं।

Advertisment

5. फीलिंग्स जाहिर करें

अपनी फीलिंग्स को अपने पार्टनर से कभी न छुपाएं ऐसा करके आप अपने रिलेशन को खराब कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर को  किसी बात का बुरा लग सकता है और आप उनसे बातें छुपाते हैं तो यह आपके  रिलेशन में दरार डाल सकता है। इसलिए अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स बताएं और हर बात शेयर करें।

6. एक्स की बातें करना

Advertisment

कुछ लोग अपने पार्टनर को अपने एक्स से कंपेयर करने लगते हैं। कुछ लोग होते हैं जो अपनी पार्टनर से अपनी एक्स की बातें शेयर करते रहते हैं ऐसा करने से आपकी पार्टनर को यह बातें पसंद नहीं आती हैं और इन बातों से आपके पार्टनर इनसिक्योर फील करते हैं जिसकी वजह से आपका रिलेशन कमज़ोर हो सकता है।

गलतियां relationship रिलेशनशिप mistakes
Advertisment