Tips For Marriage: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए करें इन ५ टिप्स को फॉलो

आइए आज हम जानते हैं कुछ ऐसे लाइन्स जिनका प्रयोग करके ना केवल शादी को आसान बना सकते हैं, बल्कि अपने पार्टनर को बेहतर और अपना प्यार उन्हें फील करवा सकते हैं इस रिलेशनशिप ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Kiara Advani Siddharth Marriage

Things To Say In Marriages

Tips For Marriage: आजकल हम देखते हैं कि शादियों को निभाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। कुछ जगह पर महिलाओं को पर्याप्त इज्जत नहीं मिलती तो कुछ जगह पति महिलाओं को सपोर्ट नहीं करते। हमने अक्सर यह देखा है की महिलाओं को घर के काम में सपोर्ट (Support) नहीं मिलता जिससे वह थोड़ा फ्री रहकर अपने जीवन का आनंद ले सकें। 

Advertisment

तो आइए आज हम जानते हैं कुछ ऐसे लाइन्स जिनका प्रयोग करके ना केवल शादी को आसान बना सकते हैं, बल्कि अपने पार्टनर को बेहतर और अपना प्यार उन्हें फील करवा सकते हैं इस Relationship ब्लॉग के जरिए

अगर जान लेंगे यह लाइन्स, तो सफल होगा वैवाहिक जीवन

1. आज खाना मैं बनाता हूं

हम अक्सर अपने घर में देखते हैं महिलाएं ही खाना बना रही होती है। पुरुष खुद को केवल बाहर के कामों तक सीमित रखते हैं और ऐसे में घर के कामों में बिल्कुल सहायता नहीं करवाते। तो अगर ऐसे में यह लाइन बोल देंगे तो ना केवल महिलाओं को सराहना मिलेगी बल्कि उन्हें भी अच्छा फील होगा। ऐसा करने से महिलाओं को किसी काम से तो छुट्टी मिल जाएगी।



2. तुम अपना काम कर लो, मैं लॉन्ड्री (Laundry) संभाल लूंगा

Advertisment

अपने परिवारों में हमने यह जरूर देखा है कि पुरुष केवल अपने ऑफिस के काम में ही बिजी रहते हैं और ऐसे में महिलाओं की मदद करना भूल जाते हैं। अगर ऐसा बोल देंगे तो ऐसे में महिलाओं के लिए उनका काम कम हो जाएगा और उन्हें अच्छा भी महसूस होगा।

3. तुम आज छुट्टी लो और अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करो

कई केसेज में हमने यह देखा है कि हम अपने काम से फ्री नहीं हो पाते और अपने दोस्तों से नहीं मिल पाते। अगर ऐसे हालातों में हम अपने पार्टनर को ऐसी लाइन बोलेंगे तो उन्हें भी अच्छा महसूस होगा। ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी मजबूत बन जाएगा।


4. गेस्ट की चिंता मत करो, हम खाना बाहर से मंगवा लेंगे

Advertisment

अक्सर घरों में महिलाओं को खाना बनाने की मशीन की तरह समझा जाता है। ऐसे में वह न जाने कितने ही मौके मिस कर देती है। तो यदि आप अपने पार्टनर को यह लाइन बोल देंगे तो ऐसे में उन्हें अपने काम से छुट्टी मिल जाएगी। आखिरकार, वह गेस्ट (Guest) के साथ भी ज्यादा समय बिता कर प्रोत्साहित महसूस करेंगी।

marriage relationship Tips Guest