Adventurous Movies:जानें कौन सी 5 जबरदस्त एडवेंचरस फिल्में होंगी रिलीज

फिल्म देखना तो सभी को बहुत पसंद है बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी फिल्म के दीवाने हैं। कोविड-19 के आने के समय से मूवी का क्रेज और बढ़ गया है तो आइए जाने इस बॉलीवुड Blog में 5 एडवेंचरस मूवीज़ के नाम-

author-image
Ayushi
New Update
Shah Rukh Khan Upcoming Movies

5 Upcoming Adventurous Movies

Upcoming Adventurous Movies : फिल्म हमारे जीवन में बहुत सा बदलाव लाते हैं जैसे फिल्म देखकर लोग काफी चीजों के प्रति भावुक होते हैं, फिल्म से लोग सीखते हैं और दूसरे को समझते हैं। बच्चे हो या बुढ़े, वेब सीरीज फिल्म सभी को बहुत पसंद है। फिल्म देखने से मनुष्य को सोचने की शक्ति बढ़ती है। सबसे ज्यादा बदलाव फिल्म इंडस्ट्री में आया है, जैसे पहले ब्लैक एंड वाइट मूवी आया करती थीं और अब रंगीन मूवीस। एडवेंचर्स फिल्म देखने से लोगों के अंदर पेशेंस और धैर्य रखने की क्षमता आती है।

Upcoming Adventurous Movies: अपकमिंग एडवेंचरस फिल्म 

1. सेल्फी (Selfie)

Advertisment

यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी। इस मूवी में एक्शन, मिस्ट्री, थ्रीलर से भरपूर होगी। सेल्फी फिल्म के डायरेक्टर का नाम राज मेहता और  प्रड्यूसर का नाम करण जोहर है। इस फिल्में में मेन किरदार इमरान हाशमी और अक्षय कुमार करते हुए नजर आएंगे। इस फ़िल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार विजय कुमार को नई ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए आरटीओ ऑफिस से। एक रहस्य दोनों के बीच शब्दों के युद्ध की ओर ले जाती है, और एक झगड़े में बदल जाती है जो पूरे देश के सामने खेला जाता है।

2. 65

65 एक हॉलीवुड फिल्म है। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी और साथ ही इस फिल्म की डबिंग इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में है। यह फिल्म एक रहस्यमई कहानी है। यह फिल्म अमेरिकन साइंस फिक्शन थ्रीलर के राइटर का नाम स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स, और एडम ड्राइवर और एरियाना ग्रीनब्लाट अभिनीत है। यह कोलंबिया पिक्चर्स, ब्रॉन क्रिएटिव, राइमी प्रोडक्शंस और बेक/वुड्स के बीच सह-निर्माण है।

3. आजम

यह फिल्म 31st मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म क्राइम और मिस्ट्री से भरपूर है। इस फिल्म के राइटर का नाम श्रीमान तिवारी है। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव, राजा मुराद, सिया जी संडे को कास्ट किया गया है। इस मूवी की कहानी रहस्यमयी है। 

4. जेलर (Jailer)

Advertisment

यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी और इस फिल्म की भाषा तेलुगु है। इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम निशन दिलीप कुमार है। इस फिल्म में तमन्ना भाटी, रम्य कृष्णन, सुनील, जैकी श्रॉफ, वसंत रवि, Rajnikant को कास्ट किया गया है।

5. एजेंट (Agent)

यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी‌ और यह फिल्म तेलुगु भाषा में है। इस फिल्म में स्पाई, एक्शन‌ और थ्रीलर  से भरपूर है। इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम सुरेंद्र रेडी है और इस फिल्में अखिल एकनीन लीड रोल में है। इस फिल्म को कास्ट साक्षी विद्या,‌ विक्रमजीत वीर, मोमबत्ती, और अखिल अग्नि ने किया है।

Upcoming Adventurous Movies Agent selfie Rajnikant Jailer