Women IAS Officers : हम यहां पर बात करने जा रहे हैं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के बारे में जैसे कि हम जानते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा यानी कि यूपीएससी का एग्जाम भारत के सबसे हार्ड एग्जाम में से एक है। हम देख रहे हैं कि महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ रही हैं।
अगर हम यूपीएससी की बात करें तो देख रहे हैं कि दो चार सालों से महिलाएं ही प्रथम स्थान लाकर पुरुषों से भी आगे निकल रही है। सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई की ही क्षेत्र में नहीं बल्कि और भी बाकी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के समान टक्कर दे रही हैं। अगर हम एनडीए, सीडीएस , यूपीएससी, B.Ed कोई भी एक्जाम देखें तो उस पर महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आग पुरुषों से आगे बढ़कर अपने को और भी उज्जवल कर रही है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत की आजादी के बाद से ही महिलाएं और पुरुष दोनों को शिक्षित करने का निर्णय लिया गया था। महिलाओं के प्रति हमारे देश में बहुत तरह के बने हैं जिससे कि उनके पढ़ाई में मदद मिल सके।
महिलाएं अपने कर्तव्य निष्ठा से पढ़ कर अपने और अपने साथ-साथ अपने परिवार वालों का नाम ऊंचा कर रही है। हम यहां बात करने जा रहे हैं, सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर के बारे में जो मात्र 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी जैसे हार्ड एग्जाम को भी मात दे दिया। तो आइए बात करते हैं इन बहादुर स्त्रियों के बारे में, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को भी मात दे दिया।
1.स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल सबसे कम उम्र के आईएएस ऑफिसर के नाम से प्रसिद्ध है। मात्र 22 साल की उम्र में ही उन्होंने यूपीएससी जैसे एग्जाम को मात दे दिया और पूरे भारत में चौथे स्थान लाकर अपने और अपने परिवार जनों का नाम रौशन किया। इनके पति अतुल सभरवाल भारत के जाने-माने आईपीएस ऑफिसर हैं।
2.स्वाति मीना
स्वाति मीणा 2007 बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी है। वह राजस्थान अजमेर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने विवाह के पश्चात अपनी पढ़ाई पूरी की और उनके प्रेरणादायक उनके पति रहे, जिन्होंने उनकी इस संघर्ष भरी जिंदगी में उनका साथ दिया और उनको आईएएस अधिकारी बनने में मदद प्रदान की। उन्होने यूपीएससी के एग्जाम में 260 वी रैंक हासिल की थी
3.सिमी किरण
सिमी किरण उड़ीसा की रहने वाली है। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई आईआईटी मुंबई से पूरी की और उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की जमकर तैयारी की और फिर 2019 में भारतीय सिविल परीक्षा यानी कि यूपीएससी के एग्जाम में 31 रैंक लाकर अपने और अपने परिवार जनों का नाम रौशन किया। वह मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बनने वाली अपने राज्य की पहली महिला अधिकारी बनी।
4.अनन्या सिंह
आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह 2019 के सिविल सेवा परीक्षा यानी कि यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया और और अपने और अपने परिवार जनों का नाम रौशन की। वह बचपन से ही बहुत ही ज्यादा पढ़ने में होशियार थी। 10th के एग्जाम में 96% 12th के एग्जाम में 98.25% और स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की।
5.टीना डाबी
टीना डाबी को कौन नहीं जानता, टीना डाबी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। टीना डाबी ने 2015 की टॉपसी सिविल सर्विस परीक्षा में फर्स्ट क्लास लाकर अपना नाम राज किया। टीना डाबी ने अपनी शादी एटहर आमिर खान के साथ की, जो कि माइस्प्रेसी की परीक्षा में 2 वी रैंक पर थीं और उसी में टीना डाबी की छोटी बहन रिया ने दावेदार नागरिक परीक्षा में 15 वी रैंक लाकर अपना और अपने परिवार का नाम राजशन किया।