6 Such Things That Can Spoil The Relationship Between Father And Daughter : पिता और बेटियों का एक अनोखा रिश्ता होता है। किसी लड़की को उसके पिता से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता। जिन महिलाओं के अपने पिता के साथ अच्छे संबंध होते हैं वह इतनी भाग्यशाली होती हैं। अपने पिता के साथ अच्छे संबंध ना केवल एक लड़की के बचपन के अनुभव को आकार देते हैं बल्कि बाद में जीवन में अन्य पुरुषों के प्रति उसके व्यवहार को भी प्रभावित करते हैं। यदि किसी लड़की का पिता स्वभाव से बुरा है तो यह बेटियों के अंदर कम आत्मसम्मान की भावना पैदा कर सकता है और उसे पुरुषों पर भरोसा करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता को एक लड़की के जीवन में पिता की भूमिका के महत्व की सराहना करनी चाहिए और समझना चाहिए।पर अगर यह रिश्ते में कुछ ऐसी चीज़े आजाए तो रिश्ता टूटने में देरी नही लगती।आइए जानते है 6 ऐसी बातें जो पिता-बेटी के रिश्ते को खराब कर सकती हैं।
6 ऐसी कोंन सी बातें जो पिता-बेटी के रिश्ते को कर सकती है खराब
1. खोया हुआ पिता
यह ऐसे पिता होते है जो शारीरिक रूप से मौजूद तो होते हैं लेकिन इमोशनल रूप से अनुपस्थित रहते हैं। वह कभी भी बेटी की प्रशंसा नहीं करते या उसके द्वारा अनुभव किए जा रहे परिवर्तनों पर ध्यान नहीं देता है। इससे खुद की पहचान करना और सम्मान संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे रिश्तों से बेटी हमेशा इमोशनल सपोर्ट की तलाश में बड़ी होती हैं।
2. दूसरो से तुलना करना
अकसर यह ऐसे पिता होते है जो अपनी बेटी को किसी दूसरी की बेटी से तुलना करते है। चाहे वह कुछ भी हो हाइट, कर्रिएर, फिजिकल एक्सरसाइज़ इत्यादि। ऐसे पिता और बेटी के बीच काफी दरार आ सकती है क्यूंकी इस में पिता को हमेशा यही लगेगा की जो वो कर रहे है सही कर रहे है। उन्हे उनकी बेटी की फीलिंग्स, इच्छा कभी दिखाई नही देती यह भी एक कारण बाप बेटी के रिश्ते को कर सकता है खराब।
3. भेदभाव
यदि कोई पिता एक बच्चे के प्रति दूसरे बच्चे के प्रति ज्यादा प्यार दिखाता है तो इससे बेटी में ईर्ष्या और बुरा लग सकता है। क्यूंकि यह भावना एक बेटी के दिल में बहुत साफ होते है। इससे रिश्ते ख़राब हो सकते हैं और भेदभाव की भावना पैदा हो सकती है।
3. बातचीत की कमी
खराब बात या नज़र अंदाज़ कर देना बातचीत को पिता और बेटी के बीच रिश्ते ख़राब हो सकता है। जब दोनों लोग अपने विचारों, भावनाओं और चिंताओं को खुलकर ना बोलो तो इससे गलतफहमी पैदा हो सकती है।
4. अत्यधिक सुरक्षा या कंट्रोल
अत्यधिक कंट्रोल या अत्यधिक सुरक्षा करने वाला पिता अनजाने में अपनी बेटी के विकास और स्वतंत्रता को बाधित कर सकता है। इससे नाराजगी की भावना और स्वयं निर्णय लेने में असमर्थ होने की भावना पैदा हो सकती है।
5. अनसुलझे झगड़े
लंबे समय से चले आ रहे ऐसे विवाद जो अनसुलझे रह जाते है।इसे तनाव का माहौल बना सकता हैं और स्वस्थ रिश्ते में बाधा आ सकती हैं। अनसुलझे मुद्दे नाराजगी का कारण बन सकते हैं और समय के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं।