/hindi/media/media_files/ZHO0O2l6Xa6lyiYZeNwJ.jpg)
Crime
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। पुलिस को रिपोर्ट किया गया है कि एक युवती को 51 बार एक युवक ने चाकू से मारा। कारण जानने पर पता चला की युवती युवक से बात नहीं कर रही थी। जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे को कुछ समय से जानते थे परंतु युवती ने बात करने से इनकार कर दिया।
/hindi/media/post_attachments/52312a65-ae5.webp)
हमें अक्सर सुनाई देता है ऐसी वारदातों के बारे में जिनका कारण रिजेक्शन होता है। असल में दुखद बात यह है कि पुरुष चाहते हैं कि महिलाएं उनके अनुसार सभी काम करें। वे चाहते हैं कि उनकी सभी डिमांड्स को एक महिला पूरा करें परंतु यहां उनके consent की कभी बात ही नहीं होती। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ से सामने आई है जहां पर युवती को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
महिला को 51 बार मारा गया चाकू
रिपोर्ट के अनुसार अपने घर में अकेली थी जब युवक उसे मारने आया। युवक ने उसके चेहरे पर पिलो लगाया ताकि उसकी चींखें कोई और ना सुन सके। रिपोर्ट में आया कि युवती ने बचने की कोशिश की थी जिसके कारण उसके हाथ पर भी निशान दिखाई दे रहे हैं।
/hindi/media/post_attachments/adf2b3ad-594.webp)
यह वारदात छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में की गई है जहां विक्टिम पंप हाउस कॉलोनी में रहती थी। 24 दिसंबर को जब पीड़िता का भाई आया तो उसने अपनी बहन को खून में सना हुआ पाया, उसका चेहरा अभी भी उस तकिए से ढका हुआ था। उसके बाद भाई ने माता-पिता और पुलिस को खबर दी जिस पर पुलिस भी समय से पहुंच पाई।
/hindi/media/post_attachments/fd684e28-68a.webp)
जब युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अंदर पता चला कि युवती को 51 बार चाकू मारा गया है और उसका गला, मुंह, छाती पर गहरे निशान देखे जा सकते थे। जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो उन्हें एक बैग में अहमदाबाद से रायपुर तक की टिकट मिली जिस पर शाहबाज खान नाम लिखा था। इसके साथ ही उन्हें कुछ शर्ट भी बरामद की। अभी तक मृत्यु करने वाला चाकू नहीं मिला है बताया जा रहा है कि यह पेचकस से भी किया जा सकता है।
/hindi/media/post_attachments/345271d1-2b4.webp)
बताया जा रहा है कि पीड़िता आरोपी को काफी पहले से जानती थी, जब आरोपी एक निजी बस में हेल्पर का काम करता था। वह काम के लिए गुजरात चला गया और वे कुछ समय तक संपर्क में रहे जब तक कि उसने उससे बात करना बंद नहीं कर दिया। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि उसने पहले उसके परिवार को धमकी दी थी। पुलिस जांच अभी भी चल रही है।