Anushka Sen: आइये जानें अनुष्का सेन के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन

ब्लॉग: अनुष्का सेन, एक युवा भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में अपनी ऐक्टिंग और प्रतिभा से तूफान ला दिया है। अनुष्का ने काफी कम उम्र से ऐक्टिंग की शुरुआत कर दी थी और बेहतरीन अभिनेत्री बनीं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Anushka Sen

Best Performance of Anushka Sen (Image Credit: India Forums)

Anushka Sen: अनुष्का सेन, एक युवा भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया मे अपनी ऐक्टिंग और प्रतिभा से तूफान ला दिया है। अनुष्का ने काफी कम उम्र से ऐक्टिंग की शुरुआत कर दी थी और काफी बेहतरीन अभिनेत्री बनीं जिन्होंने कई रोल्स निभाए और लोगों के दिलों मे जगह बनाई। बालवीर से लेकर आज के वेब सीरीज तक उन्होंने सभी में अपनी ऐक्टिंग और प्रतिभा से काफी पहचान कमाई है। उनके हर किरदार के प्रति उनका डेडीकेसन उन्हे काफी आगे ले जाता है। उनकी कई ड्रामा सीरीज जिसको लोगों द्वारा काफी प्यार मिला। 

आइये जानें अनुष्का सेन के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन 

1. Jhansi ki Rani

Advertisment

एतिहासिक ड्रामा सीरीज "झांसी की रानी" मे अनुष्का सेन ने रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया। इस ड्रामा मे रानी लक्ष्मी बाई की ज़िंदगी के बारे मे बताई गई जिसको अनुष्का ने बखूबी निभाया। इस ड्रामा को और अनुष्का के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। उनके ऐक्टिंग और बेहतरीन प्रदर्शन की लोगों ने कई तारीफ की। 

2. Baalveer 

बालवीर एक बालू नाम के लड़के की कहानी है जहाँ उसे 6 परी द्वारा स्पेशल शक्ति मिलती जिससे वह बच्चों की बुरे लोगों से रक्षा करता है और अच्छे बच्चों की मदद करता है। इस ड्रामा मे अनुष्का ने महर का किरदार निभाया। बाकी कलाकार के साथ उनकी उपस्थिति ने इस ड्रामा को बच्चों मे हिट बना दिया। 

3. Internet Wala Love

इस लव स्टोरी मे अनुष्का ने दिया का किरदार निभाया जो काफी स्ट्रॉंग और इनडीपेन्डेन्ट महिला है जो हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती है। उनके प्रदर्शन ने उनकी परिपक्वता को दर्शाया क्योंकि उन्होंने प्यार और रिश्तों से अपने किरदार के सफर को दिखाया। 

4. Ek baar phir...Koi hai

Advertisment

अनुष्का के इस हॉरर थ्रिल सीरीज "एक बार फिर .. कोई है" मे उनके प्रतिभा को दर्शाया जहां वह एक अलग तरह के रोल मे नजर आई। डर और सस्पेन्स से भरी इस सीरीज मे अनुष्का ने अपना रोल बखूबी निभाया। 

5. Short Films and Web Series

टेलिविज़न की दुनिया के अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्म्स और वेब सीरीज मे भी काम किया। गौरी शिंदे द्वारा बनाई फिल्म "प्लस माइनस" मे उनका काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा जहा अक्षय कुमार ने भी काम किया था। साथ ही उन्होंने वेब सीरीज "क्रैश" मे भी काम किया है। 

Anushka Sen