Body Shaming: ऐसी बातें जिन्हें बॉडी शेमिंग माना जाता है

Rajveer Kaur
02 Nov 2022
Body Shaming: ऐसी बातें जिन्हें बॉडी शेमिंग माना जाता है Body Shaming: ऐसी बातें जिन्हें बॉडी शेमिंग माना जाता है

बॉडी शेमिंग (body shaming) हमारे समाज का एक पार्ट है। हर किसी की किसी न किसी तरीके से बॉडी शमिंग की जाती है। कभी उसके बॉडी के साइज, शेप या फिर उसके कलर को लेकर। इसके अलावा हाइट को भी लेकर मजाक बनाया जाता है। लेकिन यह बिल्कुल भी कोई कूल कंसेप्ट नहीं है। आपको कोई भी हक नहीं है किसी के बॉडी पर कमेंट करें उसके बारे में बुरा या अच्छा बोलने का। आज हम बताएंगे ऐसी बातें जिन्हें बॉडी शेमिंग माना जाता है-

Body Shaming: ऐसी बातें जिन्हें बॉडी शेमिंग माना जाता है

ब्रेस्ट के साइज(breast size) को लेकर मजाक बनाना
यह भी एक तरह से बॉडी शेमिंग की तरह ही है अगर आप किसी के ब्रेस्ट के साइज को लेकर किसी का मजाक बना रहे हैं। हर किसी की बॉडी का स्ट्रक्चर अलग होता है। उसके हिसाब से ही उसके ब्रेस्ट का साइज होता है।इसलिए किसी को ब्रेस्ट साइज के लिए असहज महसूस करना या उसका मजाक उड़ाना बिल्कुल गलत बात है।

पीनस(penis) का मजाक
अक्सर पोर्न में यह दिखाया जाता है कि लड़कों का पीनस बड़ा होना चाहिए तभी सेक्स में मजा आता है। लडको का पीनस को लेकर मजाक बनाया जाता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है हर किसी का अपना पीनस साइज होता है।

ड्रेसिंग सेंस(dressing sense) को लेकर एडवाइस देने
कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई ऐसे ही ड्रेसिंग सेंस के लिए एडवाइजिंग देने लग जाता है कि तुम्हें इस कलर की पेंट पहननी चाहिए या यह कपड़े तुम पर ज्यादा टाइट लग रहे हैं। तुम्हें खुले कपड़े पहनने चाहिए यह ड्रेस बहुत छोटी है तुम्हें थोड़ी लॉन्ग ड्रेस पहननी चाहिए। यह सभी बॉडी शेमिंग में ही आती है इससे आप कंपलीमेंट की तरह मत ले।

बॉडी हेयर(body hair)
यह भी हमारे समाज में एक डबल स्टैंडर्ड है। लड़कों के बॉडी हेयर को नॉर्मल माना जाता है लेकिन वहीं लड़कियों के बॉडी हेयर को नॉर्मलाइज नहीं माना जाता है। ऐसा समझा जाता है कि लड़कियों को बॉडी हेयर को शेव करना जरूरी है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह आपकी मर्जी है कि आपको बॉडी रिमूव करने है या नहीं।

अगला आर्टिकल