Advertisment

Fact Check: क्या टैम्पोन(Tampon)के इस्तेमाल से आप वर्जिनिटी खो देंगी?

कॉटन फाइबर और रेयान फाइबर से बना टैम्पोन पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग को सोखने में काम आता है। यह इतना छोटा होता है कि यह सिर्फ वजाइनल ओपनिंग में ही फिट हो पाता है। पढे इस ब्लॉग में-

author-image
Monika Pundir
New Update
tampon and virginity

tampon and virginity

Tampon: क्या टैम्पोन के इस्तेमाल से आप अपनी वर्जिनिटी खो देंगी?

Advertisment

पीरियड्स के दौरान महिलाएं टैम्पोन का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन जिस प्रकार पीरियड के दौरान पैड का इस्तेमाल करना काफी चलन में है वहीं महिलाएं टैम्पोन का इस्तेमाल करने से डरती हैं। इसका मुख्य कारण टैम्पोन के प्रति जानकारी का अभाव भी है। आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

क्या आप टैम्पोन से वर्जिनिटी खो देंगे?

पीरियड्स के दौरान खून को रोकने के लिए पैड की तरह ही टैम्पोन का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों में फर्क यह है कि आप पैड का इस्तेमाल अपनी वजाइना के बाहर करते हैं और टैम्पोन को आप अपनी योनि के अंदर डालते हैं। टैम्पोन भी पैड की तरह ही पीरियड्स के दौरान खून को सोखता है उसके बाद आप इसे आसानी से चेंज कर सकते हैं। लेकिन इसके प्रति जानकारी के अभाव और वर्जिनिटी को खो देने के डर के कारण महिलाएं अक्सर इसका इस्तेमाल करने से कतराती हैं।

Advertisment

इस बात में कितना सच?

टैम्पोन इस्तेमाल के कारण अगर आपको लगता है कि आप अपनी वर्जिनिटी खो देंगे तो यह बिल्कुल गलत है। इसका इस्तेमाल करने से हमारे हाइमन पर हल्का खिंचाव आता है लेकिन उसके टूटने का कोई डर नहीं होता है। कॉटन फाइबर और रेयान फाइबर से बना टैम्पोन पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग को रोकने में काम आता है। इसका असर हमारी हाइमन पर नहीं पड़ता है क्योंकि यह इतना छोटा होता है कि यह सिर्फ वजाइनल ओपनिंग में ही फिट हो पाता है।

वर्जिनिटी खोने से क्या समझते हैं आप?

Virginity: हमारी यह धारणा है कि अगर महिलाओं में हाइमन जो कि एक पतली सी मेंब्रेन होती है वह टूट जाती है तो इसका मतलब यह है कि वह महिला वर्जिन नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हाइमन सिर्फ सेक्स करने से ही टूट सकती है। यही वजह है कि हाइमन के टूटने को आप वर्जिनिटी खो देना नहीं समझ सकते। हाइमन बहुत कारणों से टूट सकती है। जो महिलाएं अधिक खेलकूद करती हैं या साइकिल चलाती हैं उनका हाइमन टूटने के चांसेस अधिक रहते हैं। इसलिए केवल हाइमन का टूटना वर्जिनिटी को खो देने का प्रमाण नहीं समझा जा सकता।

हाइमन एक पतली सी मेंब्रेन होती है जिसमें पीरियड्स के दौरान ब्लड निकलने की जगह पहले से ही होती है इसलिए अगर आप पीरियड्स के दौरान टैम्पोन का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात से डरने की जरूरत नहीं है कि आप इस कारण अपनी वर्जिनिटी खो सकते हैं। पीरियड्स के दौरान टैम्पोन का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है। आपको पैड से ज्यादा इस दौरान टैम्पोन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह पैड से ज्यादा हाइजेनिक माना जाता है।

Tampon Virginity
Advertisment