Challenges Faced By Women Entrepreneur: भारतीय समाज में महिला होना बहुत कठिन है क्योंकि आपको पुरुषों के मुकाबले हर जगह ज्यादा चैलेंज फेस करने पड़ते हैं। आज का दौर महिला उद्यमियों का है लेकिन यह बिलकुल नहीं है कि अगर ज्यादातर महिलाएं उद्यमी बन रही है तो उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं आती है या उनकी जर्नी बहुत आसान होती है। परिवार से शुरू हुई समस्याएं करियर के हर पड़ाव में देखने को मिलती हैं तो आईए जानते हैं कि महिला उद्यमियों को क्या समस्याएं झेलनी पड़ती हैं-
Challenges Of Entrepreneur: महिला उद्यमियों को क्या चैलेंज फेस करने पड़ते हैं?
भारत में 63 मिलियन एमएसएमई हैं, जिनमें से लगभग 20% महिलाओं हैं, जो 22 से 27 मिलियन लोगों को रोजगार देते हैं। महिला उद्यमियों के मास्टरकार्ड सूचकांक12 (MIWE, 2021) में भारत 65 देशों में 57वें स्थान पर है।
Work Life Balance
महिलाओं के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह भी हो जाता है कि उन्हें बिजनेस के साथ-साथ परिवार को भी संभालना पड़ता है। पुरुषों के मुकाबले उनके ऊपर परिवार को लेकर ज्यादा जिम्मेदारियां होती हैं। अगर महिला एक बहू और माँ भी है तो यह जिम्मेदारियां दोगुनी हो जाती हैं क्योंकि उन्हें ही सास ससुर को देखभाल करनी पड़ती है। बच्चों की परवरिश जैसे उन्हें स्कूल के लिए तैयार करना और खाना पीना और कपड़े धोना उनकी हर चीज का ध्यान रखना भी उनके ऊपर ही आ जाता है तो इसके साथ अपने बिजनेस को मैनेज करना एक बहुत बड़ा चैलेंज उनके सामने खड़ा हो जाता है।
Not Getting Enough Support
परिवार से उन्हें उतना सपोर्ट नहीं मिलता है जितना कि पुरुषों को बिजनेस के लिए मिलता है। आज भी हमारे समाज की सोच रूढ़िवादी है। उन्हें लगता है कि अगर पुरुष अच्छा कमा रहा है तो महिलाओं को कमाने की क्या जरूरत है लेकिन वो नहीं समझते हैं कि महिला की अपनी भी ख्वाहिशें हैं। उनके भी कुछ सपने हैं जो वो पूरा करना चाहती है। इसलिए परिवार का सपोर्ट ना मिलना भी एक बहुत बड़ा चैलेंज है जो महिला उद्यमियों को फेस करना पड़ता है।
Gender Bias
आज भी बिजनेस में बहुत सारे सेक्टर हैं जहां पर मेल डोमिनेंस है।महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। जब कोई बिजनेस मीटिंग्स या फिर डील करने के की बात आती है तब वहां पर पुरुष को ही ज्यादातर अपेक्षा की जाती है। महिलाओं के साथ डील करने में पुरुष इतने सहज नहीं होते हैं। यह भी एक चेलैंज महिलाओं को अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी में देखना पड़ता है।
Finance challenges
महिलाओं को फाइनेंस से संबंधित चैलेंज भी फेस करने पड़ते हैं क्योंकि जो बिजनेस महिलाओं के द्वारा चलाए जाते हैं उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है। इसके साथ ही जब महिलाएं बिजनेस शुरू करती हैं उनके पास खुद भी इतनी इतना पैसा या फिर प्रॉपर्टी नहीं होती है कि वह शुरुआत कर सके। इसके साथ ही महिलाओं को बचपन से ही फाइनेंशली इंडिपेंडेंट नहीं बनाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टर ढूंढ़ने में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Lack Of Awareness
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को एक्सप्लोर करने के कम मौके मिलते हैं क्योंकि भारतीय घरों में महिलाओं को इतना घूमने फिरने और लोगों के बीच में जाने नहीं दिया जाता है जो भी एक बड़ा चैलेंज होता है। महिलाओं के पास बिजनेस कैसे चलाना है या कैसे इन्वेस्टर्स बिजनेस में लाने हैं इसके बारे में बताया नहीं जाता है और न ही उन्हें जानने का मौका दिया जाता है।