हर व्यक्ति अपनी डेटिंग को खास बनाना होता है। खास तौर पर हम बात करें पहली डेटिंग की तो इस समय हमें सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट भी होती है और 'नर्वसनेस' भी क्योंकि हमने यह पहले ‘एक्सपीरियंस’ नहीं किया होता है। इस समय हमारे मन में बहुत सारी दुविधाएं भी होती हैं और हम इसे एक खास और यादगार दिन भी बनाना चाहते हैं। आज हम देंगे आपको फर्स्ट डेट पर जाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
Perfect outfit
जो भी आपको अपने मुताबिक डेट के लिए परफेक्ट आउट परफेक्ट लगती है जिसमें आपको लगता है कि आप कॉन्फिडेंट लगेगी और आप कंफर्टेबल भी हैं आपको वैसे एक आउटफिट पहनकर डेटिंग पर जाना चाहिए दूसरी बात अपने ड्रेसिंग में कंफर्ट का जरूर ध्यान रखें।
कूल रहें
जब या पहली बार डेट पर जा रहे हो ना ज्यादा एक्साइटिड और ना ज्यादा अंडररेटेड लगने चाहिए। आप एक कूल लुक और कम्फर्ट लुक के साथ डेटिंग पर जाएं और अपने अंदाज से सामने वाले को इंप्रेस कर दे।
लोकेशन अच्छी चूस करें
जब भी आप डेट पर जा रहे हो तो एक अच्छी सी लोकेशन चूसे करें जहां पर बैठकर आप अच्छे से बात कर सके। यह बिलकुल जरूरी नहीं है कि आपने रेस्टोरेंट्स जाना है आप कहीं आउटसाइड भी जा सकते हैं।
Red flags का ध्यान रखें
पहली बार डेट पर जाते समय रेड फ्लैग्स का जरूर नोट करें। इससे आपको सामने वाले का अंदाजा हो सकता है।
अच्छे सवाल पूछे
डेटिंग पर अच्छे से सवाल पूछे। इसके लिए आप कुछ सवाल पहले से भी तैयार कर सकते हैं। आप पूछ सकते हैं मूवी में टेस्ट कैसा है? लास्ट बुक कौन सी रीड की? ट्रेवल के बारे में क्या ख्याल हैं? फॅमिली के साथ प्यारी याद क्या हैं?
वास्तविक बने रहें
डेट पर जा रहे लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है आप वे बनने की कोशिश करें जो आप हैं ही नही। हमेशा खुद को वैसा रखें जैसे आप हैं। जो सही व्यक्ति होगा वह आपकी कमियां या आपमें जो भी फ्लॉस होंगे उन्हें जरूर स्वीकार कर लेंगे। इसलिए आपको फेक बनने कि कोई जरूरत नहीं होगी।