Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत के मूवी ट्रेलर ने किया हम सब का दिल बेचारा...

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

उसकी फ़िल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर आज आया। उसकी हंसी देख कर फिर से उससे वापस आने की रिक्वेस्ट भी की पर शायद उसने नहीं सुनी। हम चाहते थे ये फ़िल्म थिएटर में देखें पर डिजिटल रिलीस की जा रही है।

Advertisment
सुशांत एक ऑप्टिमिस्ट जिससे हम प्यार करते थे

Advertisment
दिल बेचारा सुशांत की ये आखिरी फ़िल्म थी। सुशांत हमेशा से अपने पॉजिटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं जो हंसते हंसते सारी मुश्किले खत्म कर दें।

सुशांत के वन लाइनर्स और प्यारी सी स्माइल ने दिल बेचारा के ट्रेलर को और स्टारी बना दिया है। मुझे पता था कि ट्रेलर देखना आसान नहीं होगा क्योंकि सुशांत अब नहीं है और ट्रेलर देखने के बाद मेरा शक सही निकला। सुशांत के डायलॉग्स और उनकी हंसी ने मुझे फिर से उसकी याद दिला दी।

Advertisment


Advertisment

नार्मल सी कहानी है पर सुशांत ने उसमे लगाए हैं चार चांद
Advertisment

ट्रेलर बहुत ही सिंपल है कि एक लड़का है जो अपने आप को फाइटर मानता है क्योंकि उसने बोन कैंसर को मात दे दी है और एक लड़की है जो अभी कैंसर से जूझ रही है। ये लड़का उस लड़की को जीना सिखाता है। उसकी जिंदगी में रंग भरता है। दोनों प्यार में पड़ते हैं। लड़की का कैंसर इस फ़िल्म का विलन है।

सिंपल सी स्टोरी और सिंपल से सुशांत। संजना संघी सुशांत के साथ बहुत अच्छी लग रहीं हैं। सुशांत फ्लर्ट करने के अंदाज़ में थोड़े से अलग दिख रहे हैं। इंटेंस लवर बॉय तो कभी एक मजाकिया दोस्त का किरदार सुशांत बड़ी बखूबी निभा रहे हैं।
Advertisment


वन लाइनर्स की बात ही क्या

एक सीन में संजना कहती है कि मुझे तुम सीरियल किलर की तरह लगते हो तो मैनी उर्फ सुशांत एकदम चीसी दोस्त की तरह कहते हैं मैं सीरियल किलर तुम सीरियल किसर।


सुशांत रेस्ट इन ग्लोरी

14 जून को जब उसके चले जाने की खबर सुनी तो लगा कि फेक न्यूज़ है। जब कन्फर्म होगया तो भी यकीन नहीं हुआ। क्यों हुआ क्या हुआ पता नहीं पर आंसू नहीं रुके। लगा कि कुछ अंदर टूट गया है ।

उनकी फिल्म्स एक सौगात तो हैं पर उन्हें देखना बहुत मुश्किल है। ऊपर से जब वो अपना डॉयलोग बोलता है कि वो फाइटर हैं तो लगता है एक बार फाइट बैक करके तो देखते। जो भी हो मैं इस मूवी के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ

और पढ़िए-सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपनी माँ को याद किया करते थे
Advertisment