Disha Salian Case: दिशा सालियान के केस के बारे में कुछ ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
कहा है कि यह एक दुर्घटना भी हो सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि वो किसी को सस्पेक्ट नहीं करती पर बॉलीवुड में कुछ भी मुमकिन है .

सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की अचानक मौत से पहले ही हर जगह सनसनी का माहौल था। उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने भी दिशा की मौत पर काफी सवाल खड़े कर दिए हैं। दिशा सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थी और दिशा की मौत के कुछ दिन बाद ही सुशांत ने भी सुसाइड कर लिया था। शुरुआत में तो इस पर काफी चर्चा हुई और काफी अटकले भी सामने आयी पर सब कुछ बेसलेस निकला पर अब जब सुशांत के केस को सीबीआई जाँच की मंज़ूरी मिल गई है तो Disha Salian Case पर भी सवाल उठ रहे है और उस पर भी इन्वेस्टीगेशन की जा रही है।

और पढ़ें:सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मलाड में बिल्डिंग से गिरकर मौत
Advertisment

आइये आज हम जानते हैं दिशा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।



  1. दिशा सालियां बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थी।

  2. दिशा का जन्म कर्नाटक में हुआ था और उन्होंने मास मीडिया में अपना ग्रेजुएशन आर डी नेशनल कॉलेज मुंबई से किया था।

  3. वह अपने माता -पिता के साथ मुंबई के दादर इलाके में रहती थी।

  4. दिशा ने बहुत से सेलिब्रिटीज जैसे की भारती सिंह ,वरुण शर्मा और रियाचक्रवर्ती के साथ भी काम किया है।

  5. दिशा की जब डेथ हुई तो वो सिर्फ 28 साल की थी।


दिशा की डेथ


कहा जाता है की दिशा अपने छह दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी जब उनकी डेथ हुई। पार्टी के बाद सभी दोस्त ड्रिंक कर रहे थे और दिशा ड्रिंक करते हुए खिड़की के पास गई और लगभग रात के एक बजे वो खिड़की से गिर गई और फिर उनकी मौत हो गई। 09 जून,2020 को दिशा की मौत हुई थी और उस समय दिशा के साथ उनके मंगेतर रोहन राइ और छह और दोस्त मौजूद थे। बिल्डिंग के 14 फ्लोर से गिरने के बाद दिशा को बोरीवली के एक लोकल हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह भी कहा जाता है की दिशा लम्बे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी।

दिशा की पोस्ट-मोर्टेम रिपोर्ट


दिशा की पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट में यह बताया गया था की उन्हें सर पर मल्टीप्ल इंजूरीइस हुई थी और उनकी डेथ हो गई थी। दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है। दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार दिशा के प्राइवेट पार्ट्स पर भी इंजरीज पायी गयी थी पर पोस्ट-मोर्टेम रिपोर्ट में उनका ज़िक्र कहीं भी नहीं किया गया था। ये था Disha Salian Case

और पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपनी माँ को याद किया करते थे