Advertisment

Don'ts Of Winter Skin care: सर्दियों में बचे इन चीज़ों से

सर्दियों के आते सबसे बड़ी समस्या जो आती वह है स्किन का ख्याल कैसे रखें? इन दिनों में आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती हैं। इसके साथ कोई ग्लो नहीं रहती है त्वचा बिलकुल डल हो जाती हैं। सर्दियां स्किन की बहुत देखभाल मांगती है

author-image
Rajveer Kaur
New Update
winter skin

Don'ts Of Winter Skin care

सर्दियों के आते सबसे बड़ी समस्या जो आती वह है स्किन का ख्याल कैसे रखें? इन दिनों में आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती हैं। इसके साथ कोई ग्लो नहीं रहती है त्वचा  बिलकुल डल हो जाती हैं। सर्दियां स्किन की बहुत देखभाल मांगती है जितनी मर्ज़ी आप स्किन की देखभाल कर ले लेकिन फर्क तब तक नहीं पड़ेगा जब तक यह नहीं पता स्किन पर क्या लगाना चाहिए और क्या नहीं। आज हम बताएंगे सर्दियों में किन चीज़ों से आपको बचना ताकि आपकी स्किन तंदरुस्त रहे। 

Advertisment
7 Skincare Don'ts To Keep In Mind In Winter

Don'ts Of Winter Skin care: सर्दियों में बचे इन चीज़ों से 

  1. सनस्क्रीन के बिना घर से बाहर निकले
    सर्दियों में कभी भी संस्कृत के बिना घर से बाहर ना निकले इससे आपकी त्वचा पर टेडी हो सकती है इसके साथ ही आपकी त्वचा पर रैशेज या एलर्जी भी हो सकती है।
  2. ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें
    अपनी फेसिया त्वचा के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें इससे आपकी स्किन और ज्यादा ड्राई हो जाती है जिसके कारण और बेजान हो जाती है इसलिए हमेशा ही नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।
  3. स्किन के अनुसार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें
    यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि अगर किसी की स्किन को कोई प्रोडक्ट सही बैठ रहा है तो वह आपको लिए भी सही हो। इसलिए अपनी त्वचा के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
  4. अपने फेस को बार-बार मत छुएं 
    अपने फेस को बार-बार मत छुए इससे आपके फेस पर बैक्टीरिया लग सकते हैं जिसके कारण आपको त्वचा से संबंधित बीमारियां हो सकती है इसलिए अपने हाथों को बार-बार फेस पर मत  लगाएं।
  5. जंक फूड मत खाएं
    अपनी डाइट में हेअल्थी चीजें शामिल करें और सभी जंक फूड को निकाल दें क्योंकि इससे आपके फेस या त्वचा पर एक्ने या फोड़े हो सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बेजान हो सकती है।
  6. स्किन को छुपाने के लिए मेकअप मत करें 
    अक्सर महिलाएं अपनी रूखी और डल स्किन को छुपाने के लिए मेकअप लगा लेते है लेकिन इसका कोई फायदा कोई नहीं है। आपकी नेचुरल ब्यूटी ही असल ब्यूटी है। इसलिए आप मेकअप से इसे छुपाएं मत। 
  7. स्किन केयर स्किप मत करें 
    आप रोज़ स्किन केयर को फॉलो करें इसे स्किप मत करें। इससे भी आपकी त्वचा पर असर पड़ता है। 
Don'ts Of Winter Skin care
Advertisment