Effects Of Alcohol Consumption On Women: आजकल मॉडर्न सोसाइटी में शराब पीना एक स्टेटस सिंबल बन गया है। सिर्फ मर्द ही नहीं बल्कि औरतें भी पार्टीज में एन्जॉय करने के लिए अल्कोहल कंसम्पशन करती हैं।
महिलाओं को क्यों नहीं पीनी चाहिए शराब
अगर हम औरतों पर अल्कोहल कंसम्पशन के बैड इफेक्ट्स की बात करें तो आपको यह जान कर शायद हैरानी हो कि औरतों के अलग बॉडी स्ट्रक्चर की वजह से मर्दों के मुकाबले उन्हें कुछ बॉडी डिसीजेस जल्दी पकड़ लेते हैं और लॉन्ग-टर्म में यह बुरे से बदतर भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि शराब औरतों की बॉडी पर कैसे असर करती है।
1. हार्मोनल इम्बैलेंस
अल्कोहल कंसम्पशन से महिलायों में एस्ट्रोजन लेवल कम होने की वजह से हार्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है। यह औरतों में डिप्रेशन, एंग्जायटी जैसी प्रॉब्लम्स को बढ़ावा दे सकता है। हार्मोनल इम्बैलेंस से इर्रेगुलर पीरियड्स, पीसीओएस, पीसीओडी, एंडोमेट्रिओसिस या इनफर्टिलिटी जैसी सीरियस प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
2. ब्रेन श्रींकेज
मर्दों के मुकाबले महिलाओं के दिमाग पर भी शराब पीने से बुरा असर पड़ता है। अल्कोहल कंसम्पशन से महिलाओं में ब्रेन श्रींकेज और ब्रेन कैंसर का खतरा रहता है।
3. फर्टिलिटी पर बुरा असर
हार्मोनल बैलेंस खराब होने के कारण औरतों की फर्टिलिटी इम्पैक्ट हो सकती है। शराब की थोड़ी सी कंसम्पशन भी फीमेल्स की ओवुलेशन प्रोसेस और एग क्वालिटी को निगेटिवली इम्पैक्ट करती है।
4. ब्रैस्ट कैंसर का खतरा
अल्कोहल के सेवन से महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो औरतें ड्रिंक नहीं करतीं उनके मुकाबले ड्रिंक करने वाली औरतों में ब्रैस्ट कैंसर का खतरा 15% ज़्यादा होता है।
5. लिवर डिसीज़
लिवर डिसीजेस की अगर हम बात करते हैं तो लिवर पर अल्कोहल का बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इसमें भी मर्दों के मुकाबले महिलाओं में ज़्यादा रिस्क होता है। इस की कुछ सिम्टम्स तो आम होते हैं जैसे कि भूख न लगना, प्यास ज़्यादा लगना या फिर उल्टियां आना। लॉन्ग टर्म में फैटी लिवर या लिवर का अकार बढ़ना सबसे ऊपर आते हैं।
6. हार्ट डिसीज़
औरतों के दिल पर शराब पीने का बुरा प्रभाव पड़ता है और हार्ट डिसीजेस औरतों को मर्दों के मुकाबले जल्दी पकड़ लेते हैं। इसमें ब्लड प्रेशर बढ़ने का चांस, हार्ट अटैक, शुगर या हार्ट स्ट्रोक का खतरा होता है।
7. मिसकैरेज का खतरा
जैसे हम जानते हैं कि औरतों की होर्मोनेस पर अल्कोहल कंसम्पशन का बुरा असर पड़ता है इसलिए अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको किसी भी तरह की शराब के पास भी नहीं जाना चाहिए।