Advertisment

Emotional Burdens: 2025 में एंटर से होने पहले इन चीजों का बोझ लेना छोड़ दें

इस दुनिया में हमारे ऊपर सबसे बड़ा बोझ हमारी भावनाओं का होता है। हमें लगता है कि हम कुछ कर नहीं सकते या फिर हमें कोई कमी है। इसके साथ ही हम अपने आप किसी के सामने व्यक्त नहीं करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Emotional exhaustion

File image

Emotional Burdens to Let Go of in 2025: इस दुनिया में हमारे ऊपर सबसे बड़ा बोझ हमारी भावनाओं का होता है। हमें लगता है कि हम कुछ कर नहीं सकते या फिर हमें कोई कमी है। इसके साथ ही हम अपने आप को किसी के सामने व्यक्त नहीं करते हैं। हमें लगता है कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचेगे या फिर हमें जज किया जाएगा। इन बातों के कारण हम अपने अंदर बातों को जमा कर लेते हैं जिससे ये मानसिक समस्याओं का रूप ले लेती हैं। हमें समझ नहीं आता है कि हम क्या करें। हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ खत्म होने लग जाती है। हम लाइफ को एंजॉय नहीं कर पाते हैं और बस आसपास नेगेटिविटी ही दिखाई देती है। आज हम जानेंगे कि 2025 आने से पहले आपको किन भावनात्मक बोझों को साथ लेकर नहीं चलना चाहिए?

Advertisment

2025 में एंटर से होने पहले इन चीजों का बोझ लेना छोड़ दें 

आप सब को खुश नहीं रख सकते

सबको खुश रखने की जिम्मेदारी आपकी नहीं है। अगर आप दूसरों को खुश रखने के लिए अपने आप को बदल रहे हैं या फिर उन एक्टिविटीज को कर रहे हैं जिन्हें करना आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप गलत कर रहे हैं। आपको किसी को खुश करने के लिए स्पेशल करने की जरूरत नहीं होती है। वे लोग आपका साथ कभी नहीं छोछोड़ेंगे जिन्हें आपके साथ रहना पसंद है। वे किसी भी स्थिति में आपके साथ रहेंगे। उन्हें आपको खुश करने के लिए कुछ अलग करने की जरूरत नहीं होती है।

Advertisment

आप लोगों को रोककर नहीं रख सकते

आप लोगों को अपनी जिंदगी में रहने के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं। आप किसी के लिए जितना मर्जी कर लें लेकिन अगर उसे आपको छोड़कर जाना है तो वह उसके बारे में एक पल के लिए भी नहीं सोचेगा और आपको छोड़कर चला जाएगा। आपको इस बात को समझना होगा कि आप दूसरों को जबरदस्ती अपनी जिंदगी में नहीं रख सकते हैं। यह आपके कंट्रोल में नहीं है बल्कि उनकी अपनी मर्जी है कि वे आपके साथ रहना चाहते हैं या फिर नहीं। इसका बोझ लेना आपको बंद करना होगा।

दूसरों की परवाह मत करें

Advertisment

इस बात का बोझ लेना छोड़ दे कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं। यह भी आपके कंट्रोल में नहीं है कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं। उससे आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए बल्कि आपको इस बात से फर्क पड़ना चाहिए कि आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं। अगर आप खुद के बारे में अच्छा महसूस नहीं करते तो आपको खुद में बदलाव करने की जरूरत है। आप किसी के लिए अच्छा बनने की कोशिश मत करें। अच्छे लोग आपको वैसे ही स्वीकार करेंगे जैसे आप हैं।

आप सब कुछ ठीक नहीं कर सकते

आप हर समस्या को ठीक नहीं कर सकते हैं। आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपके आसपास सब कुछ ठीक क्यों नहीं हो रहा है। यह दुनिया परफेक्ट नहीं है। हर किसी के आसपास बहुत कुछ गलत और बुरा हो रहा है और यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है कि आप सब कुछ ठीक करें। आपके कंट्रोल में सिर्फ आप खुद हैं। आप अपने आप में बदलाव या सुधार कर सकते हैं। अगर आप पूरी दुनिया को बदल देना चाहते तो ऐसा नहीं होता है।

Emotional Strength Emotional Emotional Connection Emotional Bonds
Advertisment