Advertisment

Financial Crisis से कैसे बचें ? क्या कर सकते हैं उसे दूर करने के लिए

क्या आप जानते हैं आप कुछ छोटी टिप्स और कुछ तरीकों से फाइनैंशल क्राइसिस से उभर सकते हैं और उनसे बच भी सकते हैं। आइए जानते हैं फाइनैंशल क्राइसिस को दूर करने के लिए कुछ टिप्स इस फाइनेंस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
money

Financial Crisis

Financial Crisis: हम अक्सर अपने जीवन में देखते हैं कि कुछ लोग फाइनैंशल क्राइसिस से जूझ रहे होते हैं। फाइनैंशल क्राइसिस कुछ और नहीं बल्कि पैसों की तंगी ही है। हमने अक्सर देखा है कि लोग पहले पैसों को ध्यान से इस्तेमाल नहीं करते और फिर फाइनैंशल क्राइसिस की वजह से लोन के लिए भटकते हैं।

क्या आप जानते हैं आप कुछ छोटी टिप्स और कुछ तरीकों से फाइनैंशल क्राइसिस से उभर सकते हैं और उनसे बच भी सकते हैं। आइए जानते हैं फाइनैंशल क्राइसिस को दूर करने के लिए कुछ टिप्स इज फाइनेंस ब्लॉग के जरिए

Advertisment

कैसे बचे फाइनेंशियल क्राइसिस से ?

1.बनाएं एक इमरजेंसी फंड (Emergency Fund)

हमने अक्सर देखा है कि लोग अपने लिए एक इमरजेंसी फंड नहीं बना कर रखते। ऐसा ना करने की वजह से अचानक से पैसों की जरूरत पड़ने पर उनके पास पैसे ही नहीं होते। तो बेहतर यही रहेगा कि हम अपने मंथली खर्चा का 6 गुना पैसा अपनी इमरजेंसी फंड में तैयार रखें।

Advertisment

2.बजट करें प्रिपेयर डिसाइड 

क्या आपको पता है फाइनैंशल क्राइसिस का सबसे मुख्य कारण क्या है? बजट को ना संभालना। लोग अक्सर अपने इनकम से ज्यादा खर्च कर देते हैं और अंत में फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझते हैं। आप अपने लिए हर महीने का एक बजट प्रिपेयर कर सकते हैं और उस बजट में अपने सभी खर्चो को भी संभाल सकते।

3.शुरू करें इन्वेस्टिंग (Start Investing)

Advertisment

लोग अक्सर अपनी सेविंग को बचाकर बैंक में रखते हैं। पर हमें समझना होगा कि समय बदल रहा है और हमें पैसों को बढ़ाने के लिए उन्हें इन्वेस्ट करना शुरू करना पड़ेगा। यदि हम रेगुलरली पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो भी हम फाइनेंशियल क्राइसिस से बच सकते हैं।



Advertisment





क्या कर सकते हैं फाइनैंशल क्राइसिस को दूर करने के लिए ?

Advertisment

1 खुद के लिए ढूंढे एक जॉब

यदि आप एक फाइनेंशियल क्राइसिस में है, तो सबसे पहले आपको अपने लिए एक टेबल इनकम की जरूरत होगी। कोशिश करें कि आप खुद को एक अच्छी जॉब दिलवा सके ताकि आप उस फाइनैंशल क्राइसिस से बाहर आ पाए।

2.करें लोन की रीपेमेंट (Repayment Of Loans)

Advertisment

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने लोन की रीपेमेंट नहीं कर पाते जिसकी वजह से फाइनेंशियल क्राइसिस बढ़ जाता है। तो बेहतर यही होगा कि हम सबसे पहले अपने सभी लोन की पेमेंट करें ताकि हम बाहर किसी से कुछ उधार में रख पाए।

3.सेल्फ डिपेंडेंट बनें (Be Self-dependent)

फाइनेंशियल क्राइसिस से उबरने के लिए जरूरी है कि आप खुद पर डिपेंडेंट रहें। आपको अपने सभी खर्चों का ध्यान रखना होगा और कोशिश करना होगा कि आप अपने फाइनैंशल क्राइसिस के सामने कुछ पैसे बचा सके ताकि वह आपके इमरजेंसी के काम आ जाए। 

emergency financial crisis loans repayment investing
Advertisment