Facts About Emergency Movie: भारत का थमा हुआ वह 21 महीना जिसमें देश में 25 जून 1975 को इमरजेंसी हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा लागू कर दी गई थी। इस ऐतिहासिक समय के बारे में तो सभी जानते हैं यह एमरजेंसी एक्सटेंड होते-होते 21 मार्च 1977 को रद्द की गई। इस वक्त में भारत के लगभग सभी सरकारी काम, राज्यों के शासन और साथ ही प्रेस पर बहुत सी पाबंदियां लगाई गई थी। कई सारे लोगों के प्रोटेस्ट और आवाज उठाने पर उनको जेल में बंद भी कर दिया गया था।
इसी वाक्या पर बनी फिल्म इमरजेंसी काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इस पिक्चर में श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत ने निभाया है। इस मूवी में कई सारे दिग्गज कलाकार जैसे अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, भूमिका चावला और मिलिंद सोमानी आदि भी हैं। आइये जानते हैं इमरजेंसी मूवी के बारे में कुछ अनोखी बातें।
जानें इमरजेंसी मूवी के बारे में यह बातें
1. ऑस्कर सम्मानित मेकअप आर्टिस्ट
इस मूवी में कंगना रनौत को इंदिरा गांधी की हुबहू शक्ल देने के लिए ऑस्कर सम्मानित मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोव्स्की के साथ काम किया गया है। यह काफी जाने माने कलाकार हैं। हॉलीवुड में डेविड ने काफी नामी फिल्मों जैसे वंडर वूमेन में भी काम किया है। इनका काम इमरजेंसी मूवी की ट्रेलर और टीजर में साफ देखा जा सकता है। इसमें कंगना रनौत की शक्ल श्रीमती इंदिरा गांधी से काफी हद तक मिलती-जुलती दिखाई दे रही है।
2. CBFC से सर्टिफिकेट में हो रही परेशानी
इमरजेंसी फिल्म को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाने वाला था पर मूवी के रिलीज से कुछ दिन पहले ही CBFC यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। जिसके कारण मूवी का रिलीज डिले हो गया है। मूवी देखने के लिए उत्सुक लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।
3. कंगना ने खुलकर की बात
इस मूवी को लेकर कंगना ने काफी खुलकर बात की है। कंगना एक एक्ट्रेस के साथ ही एक पॉलिटिशियन भी है जो कि अपने जन्म स्थल मंडी, हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की सांसद हैं। ऐसे में कंगना ने खुलकर कहा कि इस मूवी को लोगों के सामने लाने से इनकार किया जा रहा है क्योंकि यह सब केवल एक पार्टी का दबाव है।
4. कौन से सीन पर हो रहा विवाद
आपके अंदर भी इस बात की उत्सुकता होगी कि मूवी के किस सीन को लेकर विवाद हो रहा है और CBFC के सर्टिफिकेट ना देने के पीछे क्या कारण हो सकता है? तो इसका रीजन यह है कि इस मूवी से कुछ खास पार्ट जैसे पंजाब में हुए दंगे, ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या वाले सीन को हटाने की मांग की जा रही है।
5. कंगना ने किए मल्टीपल रोल
कंगना का यह मल्टीटास्किंग रोल तो हम सभी ने मणिकर्णिका फिल्म में देखा। जहां उन्होंने डायरेक्टर होने के साथ-साथ मूवी में झांसी की रानी का किरदार भी निभाया था। इमरजेंसी मूवी में भी कंगना रनौत ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म में एक डायरेक्ट, लेखक और को- प्रोड्यूसर का भी रोल निभाया है।