Bigg Boss 16: जानिए कितने दिन रहेंगे बिग बॉस के घर में फाहमान खान

बिग बॉस 16 में पहले वाइल्डकाट कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है और इस चीज का खुलासा कलर्स ने खुद किया है, पहले वाइल्डकार्ड की एंट्री के रूप में फरमान खान आए हैं, आइए जानते हैं इस फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में कब तक रहेंगे वह शो में -

Vaishali Garg
25 Nov 2022
Bigg Boss 16: जानिए कितने दिन रहेंगे बिग बॉस के घर में फाहमान खान

SUMAAN IN BB16

Bigg Boss 16: हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज हुआ जिसमें यह बताया गया कि बिग बॉस 16 के पहले वाइल्ड कार्ड के रूप में फाहमान खान ने बिग बॉस में ले ली है एंट्री।

बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और सफल रियलिटी शो में से एक है और इसके पंद्रह ब्लॉकबस्टर सीजन हो चुके हैं। टीवी पर प्रसारित होने के बाद से ही बिग बॉस 16 काफी चर्चित है। बिग बॉस 16 इतना चर्चा में इल इसलिए है क्योंकि घर की थीम काफी इंटरेस्टिंग, कई विवादित प्रतियोगियों की एंट्री और टैगलाइन 'गेम बदलेगा, क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा!'।

बिग बॉस 16 में हो चुकी है पहले वाइल्डकार्ड ( Wildcard contestant) की एंट्री

वाइल्ड कार्ड एंट्री हमेशा बिग बॉस शो का एक दिलचस्प हिस्सा  रहा है।  हर सीजन की तरह इस साल भी मेकर्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर और नए हाउसमेट्स को लाने की योजना बना रहे हैं ताकि गेम को और भी दिलचस्प बनाया जा सके। बिग बॉस 16 में पहले वाइल्ड कार्ड के रूप में Fahmaan khan ने ली है एंट्री।

इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से जो कंटेस्टेंट सबसे ज़्यादा खुश नज़र आ रही हैं वह सुम्बुल तौकीर हैं। प्रोमो में जब फ़हमान घर में एंटर होता तब उसे ज़ोर से हग कर लेती है। Sumbhul touqueer Khan ने कहा, ‘मैं तुम्हें प्यार करती हूँ। यह आ गया है, मुझे अब कुछ और नहीं चाहिए’।बिग बॉस के घर में अब वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ होनी शुरू हो गई। आपको बता दें की Sumbhul And Fahmaan (Sumaan)इससे पहले कर चुके एक दुसरे के साथ काम। इमली शो में आर्यन और इमली (Arylie) का किरदार निभाया था दोनों ने। तब से ही फैन्स को बहुत पसंद है इनकी जोड़ी।

Bigg Boss 16: कितने दिन रहेंगे बिग बॉस के घर में फाहमान खान

रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि बिग बॉस के घर में फाहमान खान अपने कलर्स के आने वाले शो धर्मपत्नी(Dharmpatni) के प्रमोशन के लिए आए हैं तो वह ज्यादा से ज्यादा इस वीकेंड के वार तक ही इस घर में रहेंगे। आज यानी 25 नवंबर के बिग बॉस के एपिसोड में दिखाई देंगे फाहमान खान बिग बॉस 16 के घर में। आपको बता दें जब से पैमानों संभल के फैंस को पता चला है कि प्रमाण बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे हैं फैंस में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है। ट्विटर पर उनके नाम से कई प्रकार के ट्रेंड चल रहे हैं जैसे की #SUMAAN IN BB16, #SUMAAN, #FAHMAANKHAN #Arylie #SUMBHULTOUQUEERKHAN


अगला आर्टिकल