Advertisment

Financial Liquidity क्या है? क्यों होती है इसकी जरूरत

आइए आज समझते हैं क्या होती है फाइनेंसियल लिक्विडिटी( Financial Liquidity) और उसके अलग-अलग फायदे तथा क्यों होती है हमें लिक्विडिटी की जरूरत इस इंफरमेटिव ब्लॉग के जरिए।

author-image
Aastha Dhillon
New Update
financial abuse of women

Financial Liquidity

Financial Liquidity: लिक्विडिटी से आप क्या समझते हैं? आम जिंदगी में हम लिक्विड उन चीजों को कहते हैं जो जल्दी बह जाए तथा एक स्थान पर टिके ना रहे। आइए आज समझते हैं क्या होती है फाइनेंसियल लिक्विडिटी( Financial Liquidity) और उसके अलग-अलग फायदे तथा क्यों होती है हमें लिक्विडिटी की जरूरत इस इंफरमेटिव ब्लॉग के जरिए।

Advertisment

Financial Liquidity: क्या है फाइनेंसियल लिक्विडिटी और क्यों है इसकी जरूरत?

क्या होती है फाइनेंशली लिक्विडिटी

  • फाइनेंसियल लिक्विडिटी का अर्थ है कि हम अपने असेट्स(Assets) को कितनी जल्दी कैश में बदल सकते हैं।
  • असेट्स का अर्थ है वे चीजें जो हमारे उपयोग तथा जिसके ऊपर हमारा अधिकार है, इसके साथ-साथ ही असेट्स से हम पैसे भी कमा सकते हैं।
  • ऐसे में फाइनेंसियल लिक्विडिटी होती है कि हम अपने एसेट्स जाए वह चीज है जिन पर हमारा अधिकार है उनसे कितनी जल्दी हम कैसे बना सकते हैं चाहे हम उन्हें बेच ही क्यों ना दें। 
  • फाइनेंसियल लिक्विडिटी मैं असेट्स को दो प्रकार में बांटा गया है, कुछ होते हैं हाईली लिक्विड असेट्स जैसे गोल्ड और शेयर। वहीं दूसरी ओर कुछ होते हैं लो लिक्विडिटी के असेट्स जैसे कार और रियल स्टेट(Real Estate)।
Advertisment

आखिर क्यों होती है हमें फाइनेंशियल लिक्विडिटी की जरूरत

  • इमरजेंसी में: इमरजेंसी के दौरान हमें फाइनेंशियल लिक्विडिटी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इमरजेंसी नेहा में अचानक पैसों की जरूरत होती है ऐसे में यदि हमारे पास लिक्विड असेट्स है तो हम पैसों को जल्दी ही अरेंज कर पाते हैं|
  • बड़ी खरीद में: जब भी मैं भी एक बड़ी चीज की जरूरत होती है, ऐसे समय में काम आती है फाइनेंसियल लिक्विडिटी। Financial Liquidity हमें बड़ी चीजों की खरीद के समय कैश देने में काम आती है।
  • रोजमर्रा के जीवन में: हमारे जीवन यापन में भी फाइनेंशियल लिक्विडिटी का अहम हिस्सा है। यदि हम फाइनेंशली लिक्विड होंगे तो हमने रोजमर्रा के जीवन की कैश की जरूरत कम महसूस होगी क्योंकि हमारे पास पर्याप्त कैश हमेशा रहेगा।

क्यों है फाइनेंसियल लिक्विडिटी फायदेमंद:

Advertisment
  • फाइनेंसियल लिक्विडिटी हमें हमारी रोजमर्रा के जीवन यापन करने में मदद करती है।
  • फाइनेंसियल लिक्विडिटी यकीन दिलाती है कि कम समय के लिए हमें कहीं से पैसे बोरो नहीं करने पड़ेंगे।
  • फाइनेंसियल लिक्विडिटी हमें चिंता मुक्त बनाती है क्योंकि हमें बार बार कैश की रिक्वायरमेंट के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होती।

अक्सर समझा जाता है की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी एक बिजनेस का कंसेप्ट है परंतु ऐसा नहीं है इन चीजों को जानकर यह पता चलता है कि इसकी रोजमर्रा की हमारे जीवन में भी समान रिक्वायरमेंट है। फाइनेंसियल लिक्विडिटी सिर्फ एक टर्म नहीं है बल्कि आज के समय की जरूरत बन चुकी है। हम सभी को इस कंसेप्ट का ध्यान रखकर अपने लिए फाइनैंशल प्लानिंग करनी चाहिए।

FInancial liquidity Assets financial liquidity
Advertisment