Patriotic Songs: हम सभी जानते हैं कि हमारा देश भारत आजादी के 75 वर्ष पूरा करने के बाद अमृत महोत्सव मना रहा है। और जब से हिंदी सिनेमा जगत का आरंभ हुआ है तब से ही देश भक्ति सोंग्स हमारे देश में बजते हैं। देश भक्ति सोंग्स को सुनने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और हमारे अंदर अपने देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा की भावना और भी बढ़ जाता है। उसे सुनकर हम और भी मोटिवेट हो जाते हैं। इसलिए हम सभी को देशभक्ति गाने जरूर सुनना चाहिए।
जैसा कि हम सभी को पता है कि 26 जनवरी निकट ही आने वाला है तो उस दिन हम सबको अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए और उनके साथ-साथ देशभक्ति गाने को सुनना चाहिए ताकि हमारे अंदर भी अपने देश के प्रति भावना और प्रेम हमेशा बढ़ते रहें। देश भक्ति गाना सुनते ही हमारे अंदर कुछ करने का भावना जाग उठता है और हम अपने देश के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा करने के बारे में सोचते हैं। देश भक्ति गाने लगभग बहुत पहले से ही हमारे देश में प्रचलित है। हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को अगस्त के शुरूआत ही देशभक्ति गाने के साथ ही होती है तो आइए देखते हैं कि ऐसे कौन-कौन से देश भक्ति सोंग्स है जो हम 26 जनवरी को सुनने वाले हैं।
1.मेरे देश की धरती
यह गाना तो हर भारतवासियों के जुबान पर होता है। यह गाना गुलशन बावरा जी के द्वारा गाया गया था। यह गाना उपकार फिल्म से लिया गया है और इस गाने को सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अपने देश के सर्वोच्च बलिदान दिए हुए वीरों को याद करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
2.अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों
इस गाने के रचनाकार कैफी आज़मी जी है । इस गाने को हकीकत फिल्म से लिया गया है। इस गाने को हम अक्सर 15 अगस्त और 26 जनवरी को सुनते हैं। अगर यह गाना 15 अगस्त और 26 जनवरी को न बजे तो हमारा दिन अधूरा अधूरा सा लगता है और इस गाने से हम भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
3. है प्रीत जहां की रीत सदा
रचनाकार इंदवर जी है। इंदवर जी ने बहुत सारे देश भक्ति गीत रचे है। अगर आप लोग पूरब और पश्चिम फिल्म को देखे हैं तो उसमें यह गाना सुनने को जरूर मिलता है। इस गाने को सुनने के बाद हमारे अंदर एक अलग ही प्रकार का ऊर्जा पैदा हो जाता है जो हमें अपने देश से जोड़ने में काफी ज्यादा मदद करता है और हमारे अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो जाती है।
4. ऐ वतन ऐ वतन
यह गाना तो हम सबकी जुबान पर रहती है। अक्सर हम इस गाने को सुनते रहते हैं और इस गाना के रचयिता प्रेम धवन जी है इस गाना को फिल्म शहीद से लिया गया है। अगर आप यह फिल्म देखेंगे तो आपकी आंखें भर आएंगे। इसमें हमारे शहीद हुए भाइयों का एक अलग ही प्रकार का दृश्य दिखाया गया है जिसे देखकर आप सबके आंख नम हो जाएंगे । इसलिए आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए और उसके साथ साथ यह गाना जरुर सुनना चाहिए। इस गाना को सुनते ही हम सबके अंदर देशभक्ति की भावना उमर पड़ती है।
5.सारे जहाँ से अच्छा
यह गाना तो हम सबकी जुबान पर होता है। सिर्फ हमारे ही जुबान पर नहीं हमारे दादा, हमारे पापा, हमारे घर के सदस्यों के जुबान पर होता है और इस गाना के रचयिता मोहम्मद इकबाल साहब थे, जो कि देशभक्ति गानों से जनता के रोम रोम पर अपना राज बनाए हुए थे। इनकी गाने सुनकर हमारे अंदर जिज्ञासा उत्पन्न होती है और हमारा मन प्रफुल्लित हो जाता है। इसलिए हमें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाना जरुर सुनना चाहिए। यह सुनकर हमारे अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो जाती है।