Hobbies to earn money : हर इंसान की कोई एक हॉबी जरूर होती है। हॉबी वह कोई भी काम हो सकता है जिसको करने में इंसान को बहुत मज़ा आता है। इंसान अपने मज़े के लिए या खाली समय में अपनी हॉबीज फॉलो करता है। क्या आपको पता है कि आप अपने हॉबी से साइड बाई साइड पैसे भी कमा सकते हैं। आप अपने टैलेंट और इंटरेस्ट के अनुसार काम करके पैसे कमा सकते हैं। आईए जानते हैं कुछ ऐसी हॉबीज जिनके जरिए आप पैसे भी कमा सकते हैं
इन हॉबीज को फॉलो करके कमाए पैसे
1. राइटिंग
राइटिंग अपने आप में एक कला है। यदि आपको लिखना बहुत पसंद है और आप कई प्रकार की चीजे आराम से लिख सकते हैं तो इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। आप अपना कोई प्लेटफार्म बनाकर वहां पर अपने लेख को शेयर कर सकते हैं। आप चाहे तो फ्रीलांस राइटिंग भी कर सकते हैं। अच्छे ब्लॉगर्स काफ़ी हाई डिमांड में रहते हैं। आप अपनी कोई भी मनपसंद चीज के बारे में लिख सकते हैं। जैसे कि खाना पकाना, ट्रैवलिंग, कहानियां इत्यादि। धीरे-धीरे ऐसे ही आप एक ब्लॉगर के तौर पर अपना बिजनेस भी खड़ा कर सकते हैं और अपनी ऑडियंस बना सकते हैं।
2. इलस्ट्रेशन और डिजाइन
राइटिंग की ही तरह इलस्ट्रेशन और ग्राफिक डिजाइनिंग भी पैसा कमाने के काफ़ी क्रिएटिव हॉबीज हैं। आप फ्रीलांस के तौर पर भी ऐसा कर सकते हैं। दुनिया में कई ऐसी आर्गेनाइजेशन हैं जो कि आर्टिस्ट को हायर करती हैं। आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने डिजाइंस और अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स डालकर ऑर्गेनाइजेशन से कनेक्ट कर सकते हैं। या आप चाहे तो डिजाइनिंग का खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
3. फोटोग्राफी
यदि आपकी हॉबी फोटोग्राफी करना है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास हाई क्वालिटी फोटोज का कोई कलेक्शन है तो आप इसे भी ऑनलाइन किसी साइट पर डाल सकते हैं। जैसे की शटरकॉक, बिग स्टॉक इत्यादि। साथ ही साथ आप अपनी फोटोग्राफी को बेच भी सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन किसी साइट पर बेच सकते हैं या किसी क्राफ्ट स्टोर, कॉफी शॉप, एग्जिबिशन इत्यादि पर भी अपने फोटोस को बेचा जा सकता है।
4. वेबसाइट बनाना
आजकल के इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट बनाना बहुत ही अच्छी हॉबी साबित हो सकती है। जिससे कि आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। आजकल हर बिजनेस के लिए एक वेबसाइट होना जरूरी हो गया है ताकि वह अपने कस्टमर से कम्युनिकेट कर सके और अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस को बना सके। ऐसे में आप उनके लिए कोई वेबसाइट बना सकते हैं। आप अपना पोर्टफोलियो बनाकर ऑर्गेनाइजेशंस को भेज सकते हैं। आजकल वेबसाइट बनाने के बहुत से प्लेटफार्म जैसे कि विक्स और वर्ड प्रेस भी मौजूद हैं।
5. गार्डेनिंग
गार्डनिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपने प्लांट्स को बेच सकते हैं या उनको डिस्प्ले पर लगा सकते हैं। आप सब्जियां जैसे कि ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर इत्यादि भी बेच सकते हैं जिनकी मार्केट में हाई डिमांड रहती है।
6. म्यूजिक
म्यूजिक एक बहुत ही खूबसूरत कला है। आजकल के तनाव भरी जिंदगी में म्यूजिक दिमाग को राहत देने का काम करता है। ऐसे में आप म्यूजिक से पैसे भी कमा सकते हैं। आप अपने म्यूजिक को किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर डाल सकते हैं। साथ साथ आप किसी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में भी अपने म्यूजिक को भेज सकते हैं। आजकल कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे कि स्पॉटिफाई या एप्पल म्यूजिक भी उपलब्ध है।
7. ड्राइंग
चित्रकारी करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी चित्रकारी को किसी शर्ट या एसेसरीज पर प्रिंट करवा सकते हैं। या अपने चित्रकारी को लोगों या आर्गेनाइजेशन को बेच सकते हैं। साथ ही साथ आप किसी वेंडर के पास इसे आर्ट गैलरी में लगा सकते हैं। आप चाहे तो किसी इंसान का पोर्ट्रेट या कैरीकेचर बना कर भी उसे उनको बेच सकते हैं।
8. कुकिंग
यदि आपको खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है तो इस हॉबी से भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप अपना खाना दूसरों को बेच सकते हैं। किसी फूड कैटरिंग ऑर्गेनाइजेशन से भी कनेक्ट कर सकते हैं।